नेशनल
पृथ्वीराज सिंह चौहान की अस्थियां लाने वाला अब मसूद के पीछे
पुलवामा हमले के बाद लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बैन्डिट क्वीन नाम से चर्चित फूलनदेवी की हत्या करने वाले शेरसिंह राणा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मदद करे तो वो मसूद अजहर को ठिकाने लगा देंगे। इससे पहले भी वो पृथ्वीराज सिंह चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से लाने में सफल रहे थे।
मसूद के पीछे पड़े पृथवीराज की अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा
बता दें कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RJP) चीफ ने शेर सिंह राणा ने बताया कि वो शहीदों की शहादत को लेकर बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार अगर उनकी मदद करती है तो वे अपने साथियों के साथ पाकिस्तान में घुसकर, आतंक के आका मसूद अजहर समेत मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को ठिकाने लगा देंगे।
राणा तिहाड़ जेल में सजा भी काट चुके हैं और वे तिहाड़ से फरार हो कर अफगानिस्तान भी गए थे। इस मामले में राणा ने कहा, “मैं तिहाड़ जेल से फरार होकर वर्ष 2004 में अफगानिस्तान गया था और वहां से अपने आखिरी भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहानजी की अस्थियां लेकर लौटा था।”
शेर सिंह राणा ने आगे कहा, “यदि आज भी सरकार मेरी थोड़ी सी सहायता कर दे तो मेरा आपसे वादा है कि चाहे हाफिज सईद हो या मसूद अजहर हो या फिर दाऊद इब्राहिम, मैं उनकी हत्या कर दूंगा क्योंकि उन्हें पकड़कर लाना संभव नहीं है, लेकिन मैं उनको ठिकाने जरूर लगा दूंगा।”
नेशनल
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
मुंबई। महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है तो वहीं झारखंड में परिणाम बीजेपी को निराश करने वाले हैं। महाराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीटों पर आगे है। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर JMM गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।विभिन्न राज्यों में विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा की इस जीत से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गदगद नजर आ रहे हैं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार की शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर जाएंगे। शाम में पीएम मोदी महाराष्ट्र में भाजपा+ की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भी पार्टी के मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
वहीं, शुरूआती रुझानों से उत्साहित भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि महायुति अपने विकास कार्यों के कारण महाराष्ट्र में शानदार तरीके से सत्ता में वापस आ रही है। महाराष्ट्र चुनाव इस बात की लड़ाई थी कि जनता का जनादेश ‘विचार की विरासत’ को मिलेगा या ‘परिवार की विरासत’ को। महाराष्ट्र की जनता ने ‘विचार की विरासत’ को चुना और ‘परिवार की विरासत’ को हराया। झारखंड में अभी तक नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं। महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम परिणाम आने दें। फिर, जिस तरह से हमने एक साथ चुनाव लड़ा था, उसी तरह सभी तीन पार्टियां एक साथ बैठेंगी और निर्णय लेंगी कि सीएम कौन होगा।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं