उत्तर प्रदेश
भावुक और दु:खी हैं शिवपाल यादव, बोले- पिता समान थे नेताजी

लखनऊ/सैफई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) के निधन के बाद कई दशक तक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले शिवपाल यादव (shivpal yadav) भी बड़े भाई का सहारा छिन जाने से भावुक और दु:खी हैं।
बुधवार को उन्होंने मीडिया से बात की और मुलायम सिंह यादव के साथ गुजारे दिनों को याद किया। शिवपाल यादव ने कहा, ‘नेताजी ने मुझे पढ़ाया भी था। मुझे साइकिल पर बिठाकर स्कूल भी ले जाया करते थे। जब मुझे साइकिल चलानी आ गई थी तो मैं भी नेताजी को बिठा कर ले जाता था।’
यह भी पढ़ें
छलका अखिलेश यादव का गम, लिखा- बिन सूरज के उगा सवेरा
हार्ट अटैक से बचने के लिए खाएं ये चीजें, 7 घंटे की नींद है जरुरी
आज तक हर फैसला नेताजी के आदेश पर ही लिया था
शिवपाल यादव (shivpal yadav) ने कहा कि हर मोर्चे पर, हर मौके पर हमने अभी तक जो भी फैसले लिए हैं, वह नेताजी के कहने पर ही लिए हैं। हमने कभी भी नेताजी की किसी बात को नहीं टाला है। कोई भी बात हो किसी भी तरह की बात हो, मैंने नहीं टाला है।
उन्होंने मुलायम सिंह यादव की गैर-मौजूदगी में एकता करने और सपा का संरक्षक बनने के सवाल पर भी बात की। कहा कि यह वक्त अभी इन मुद्दों पर बात करने का नहीं है, जब वक्त आएगा तब देखा जाएगा। संरक्षक की भूमिका पर कहा कि जब जो जिम्मेदारी मिलेगी वह किया जाएगा।
जिन्हें कोई पूछ नहीं रहा, उन्हें लेकर चलना है
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, जितने भी लोग हमारे साथ जुड़े हैं, जिनको सम्मान नहीं मिल रहा है, जिनको कोई पूछ नहीं रहा है। उनको सबको हम इकट्ठा करके उनकी राय से कोई फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश में हमारा दल भी है, इस पर हम आगे फैसला लेंगे। अभी समय नहीं है लेकिन उनसे राय लेकर फैसला लिया जाएगा।
शिवपाल यादव (shivpal yadav) ने कहा कि नेताजी हमारे लिए पिता के समान थे। बचपन से लेकर अब तक जितनी भी सेवा कर सकते थे, हमने उनकी सेवा की है। आज हमारे मन का संसार सिकुड़-सिकुड़ा सा लगता है। वो आज हमारे बीच नहीं हैं।
नेताजी के रास्ते पर ही आगे चलना है
भतीजे अखिलेश यादव से मतभेद के बाद अलग दल बनाने वाले शिवपाल यादव (shivpal yadav) की बड़े भाई मुलायम से हमेशा एक अच्छी बॉन्डिंग रही। उन्होंने कहा कि हमने नेताजी के ही रास्ते पर चलने का प्रयास किया है और आगे भी उनकी ही राह पर बढ़ेंगे। नेताजी के पास जो भी आया है, जिसने भी उनके साथ काम किया, उनको कभी नाराज नहीं किया।
mulayam singh yadav death, mulayam singh yadav, shivpal yadav
उत्तर प्रदेश
यूपी के एटा जिले में पकड़ा गया फर्जी आईपीएस, शौक के लिए पहनी थी वर्दी

एटा : हाल ही में बिहार में एक फर्जी आईपीएस को पकड़ा गया था, जो कई दिनों तक काफी चर्चा में था। वहीं अब यूपी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एटा जिले की जलेसर पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने शौक से वर्दी पहनी थी, जो कि दिखावटी थी। हालांकि पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विवाद सुलझाने गया था शख्स
दरअसल, जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधीर कुमार राघव ने मामले के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक व्यक्ति खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर एक विवाद सुलझाने पहुंचा। हालांकि इस दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान ललितपुर जिले के कोतवाली नाका क्षेत्र निवासी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है।
एसएचओ सुधीर कुमार राघव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उप निरीक्षक चन्द्रशेखर त्रिपाठी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने खाकी वर्दी पहनी थी, लेकिन आईपीएस के अनुरूप उसकी बेमेल वर्दी देखकर पुलिस को उसके आईपीएस होने पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस की टीम ने कड़ाई से उससे पूछताछ की तो मामला सामने आया। उसने बताया कि शौक में उसने यह वर्दी पहनी थी। वहीं उसने अपना अपराध कबूल किया और कहा कि वह आईपीएस अधिकारी नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में टेरर लिंक के चलते तीन सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लिया एक्शन
-
करियर3 days ago
CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति2 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक2 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति