Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवराज सिंह ने किया बड़ा ऐलान, 1 जून से चरणबद्ध तरीके अनलॉक होगा मध्य प्रदेश

Published

on

Loading

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होता दिख रही है। नए केस में कमी आने के बाद अब राज्य सरकार की ओर से लोगों को लॉकडाउन से राहत देने की तैयारी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से संबंधित राज्य की जनता के लिए एक बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरेःधीरे अनलॉक करना होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रामकता दर घटकर पांच फीसदी हो गई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है और अब 90 फीसदी हो गई है।

बता दें कि पिछले 24 घंटे में यहां 4,384 केस सामने आए। इंदौर में 40 दिन बाद गुरुवार को एक हजार से कम संक्रमित आए। इससे पहले 11 अप्रैल को यहां 923 केस आए थे। संक्रमण दर 7 दिन में 12% से घटकर 6% से भी कम हो गई है

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार बस से टकराई, 10 की मौत, 19 घायल

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां महाकुंभ मेला स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की बस से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, इस भीषण एक्सिडेंट में 19 श्रद्धालुओं के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

प्रयागराज जिले में यमुना नगर के मेजा थाना अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बस और बोलरे की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरे सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा से महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। वहीं, हादसे में बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बस में भी श्रद्धालु ही सवार थे और वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रहे थे।

DCP यमुनानगर, विवेक चंद्र यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर थाना मेजा के अंतर्गत हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है और हादसे पर दुख जताया है। CMO ने अपने X पोस्ट में लिखा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

Continue Reading

Trending