Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

SHOCKING: जब सलमान ने पूछे ऐसे सवाल, तो छूट गए घरवालों के पसीने..

Published

on

Loading

बिग बॉस-11 अब समाप्ति की ओर है। इस घर में कई प्रतिभागी आए और चले गए। हालांकि अर्शी खान बिग बॉस-11 का खिताब जीतने की तगड़ी दावेदार थी लेकिन बाद में वह भी इस घर से बेघर हो गई। इस वीकेंड के वार में प्रियांक शर्मा भी घर से बाहर हो गए है।

MITHALI RAJ HOT के लिए इमेज परिणाम

वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने अब बचे प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगायी है। इतना ही सलमान खान ने इस दौरान कई लोगों से सवालों की झंडी लगा दी।

MITHALI RAJ HOT के लिए इमेज परिणाम

मजा तब आया जब सलमान खान ने मिताली राज को लेकर सवाल पूछा तो सबके चेहरे की हवाई उड़ गई। दरअसल सलमान खान ने पूछा कि मिताली राज कौन से खेल से जुड़ी हैं? इसका जवाब आकाश नहीं दे पाए।

BIGG BOSS 11 PRIYANK IN BIGG BOSS 11 के लिए इमेज परिणामउसके बाद सलमान ने ये सवाल सब कंटेस्टेंट्स से पूछा। शॉकिंग बात ये है कि किसी ने इसका जवाब नहीं दिया प्रियांक को छोडक़र। जवाब न मिलने पर सलमान भी एकदम हैरान रह गए। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं।

BIGG BOSS 11 के लिए इमेज परिणाम

वैसे अब 1-2 हफ्ते में शो का फिनाले हो जाएगा और जल्द ही सबको बिग बॉस 11 का विनर भी मिल जाएगा। कुल मिलाकर मिताली राज को नहीं पहचान एक बात साफ हो गई है कि लोग अब भी महिला क्रिकेट को लेकर उत्सुक नहीं है।

MITHALI RAJ HOT के लिए इमेज परिणामबता दें कि हाल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के फलक पर शानदार प्रदर्शन किया है और दुनिया भी उनकी कामयाबी को लेकर सलाम कर रही है। महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं मिताली राज बतौर बल्लेबाज भी अपनी अलग छाप छोड़ी थी।

Continue Reading

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending