Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जम्मू में दिल दहला देने वाली घटना, घर में मृत पाए गए एक परिवार के छह सदस्य

Published

on

mother hanged herself after brutally killed her disabled son In Mathura

Loading

जम्मू। जम्मू-कश्मीर राज्य के जम्मू से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां के बाहरी क्षेत्र बठिंडी के सिदरा इलाके में एक ही परिवार के छह सदस्य अपने आवास पर मृत पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

एक घर में बदबू आने के बाद पुलिस ने 6 शव को बरामद किया, जिनमें चार पुरुष और दो महिला के शव हैं। पुलिस ने सभी छह शवों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि एक परिवार के छह सदस्य बुधवार को अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उनकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और दो रिश्तेदारों हबीबुल्ला के बेटे नूर-उल-हबीब और फारूक के बेटे सज्जाद अहमद के रूप में हुई है।

सिदरा इलाके में एक घर में दो शव, जबकि दूसरे घर में चार शव मिले हैं। पुलिस ने कहा कि शवों को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस दल इलाके में पहुंच गए हैं। जांच शुरू कर दी गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है। एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।

नेशनल

IAS अफसर नियाज खान बोले- इस्लाम अरब का मजहब, भारत में तो सब हिंदू थे, जिन्हें बाद में मुस्लिम बना दिया गया

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के चर्चित आईएएस अफसर नियाज खान ने इस्लाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस्लाम अरब का मजहब है। भारत में तो सभी हिन्दू ही थे, जिन्हें बाद में मुस्लिम बना दिया गया। ऐसे में धर्म भले ही बदल गया हो, लेकिन हमारा लहू तो एक ही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग में बतौर उप सचिव के तौर पर कार्यरत अफसर नियाज खान कहते हैं कि एक वक्त था, जब हम सभी एक ही साझी संस्कृति के हिस्से हुआ करते थे। इसलिए अरब के मुस्लिमों को आदर्श मानने वाले लोगों को फिर से अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। ऐसे लोगों को सबसे पहले तो हिन्दुओं को अपना भाई मानना चाहिए, उसके बाद अरब को।

उल्लेखनीय है कि नियाज खान प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ ही एक लेखक भी हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिसमें ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ और ‘वॉर ऑफ कलयुग’ लिखी है। इसके साथ ही उन्होंने दो दिन पहले ही अपने नए नॉवेल “Once I Was Black Man” का कवर फोटो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने इस नॉवेल में उन्होंने श्वेतों से अश्वेतों के पीछे होने के कई कारणों का उल्लेख किया है। इसके अलावा नियाज खान ‘ब्राह्मण द ग्रेट-2’ भी मार्केट में आ चुकी है।

Continue Reading

Trending