Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कोरोना संकटः इतने महीनों तक नहीं हो सकेगी फिल्मों की शूटिंग, गाइडलाइंस जारी

Published

on

Loading

मुंबई। कोरोना संकट की वजह से हर कोई अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर है। देश में लॉकडाउन वजह से फिल्म और टीवी की शूटिंग भी नहीं हो पा रही है जिसके वजह से लोगों को रिपीट टेलीकास्ट देखना पड़ रहा है।

इस बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICI)  की वर्चुअल मीटिंग में शूटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है। मीटिंग में चर्चा के बाद यह जानकारी सामने आई कि जुलाई से पहले फिल्म या सीरियल्स की शूटिंग नहीं हो पाएगी।

एफडब्ल्यूआईसीई के प्रमुख बीएन तिवारी ने बताया कि शूटिंग लगभग जुलाई तक शुरू हो सकती है। हम शूटिंग के लिए अपने किसी भी कर्मचारी की सेहत को खतरे में नहीं डाल सकते। एफडब्ल्यूआईसीई के सचिव अशोक दुबे ने बताया कि मीटिंग में सेट पर काम करने वाले लोगों का जीवन बीमा करने की भी बात उठाई गई है।

  • सभी कलाकार अपने घर से ही मेकअप और स्टाइलिंग का काम करेंगे और सेट पर सिर्फ एक स्टाफ सदस्य के साथ ही आएंगे।
  • सभी फिल्मों के निर्माता सेट पर काम करने वाले हर एक सदस्य को 12 घंटे के शूट के दौरान चार मास्क उपलब्ध कराएंगे।
  • शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक सेट पर उन लोगों को काम ना करने दिया जाए जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है।
  • हर सेट पर डॉक्टर नर्स और सुपरवाइजर की नियुक्ति जरूरी हो।

 

उत्तर प्रदेश

दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक है यह उपहार: सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | प्रयागराज महाकुम्भ-2025 के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसकी पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 1050 करोड़ रुपये जारी किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में इस उपहार को सहायक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

महाकुम्भ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए डबल इंजन सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम ‘प्रयागराज महाकुम्भ-2025’ को दिव्य एवं भव्य बनाने हेतु संकल्पित है।

सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में मिलेगी सहायता

सीएम योगी ने लिखा कि इस श्रृंखला में केंद्र सरकार द्वारा 2,100 करोड़ रुपये की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से आज 1,050 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार!

Continue Reading

Trending