Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सिद्धार्थ को ‘काला चश्मा’ पर प्रतिक्रियाओं का इंतजार

Published

on

सिद्धार्थ को 'काला चश्मा' पर प्रतिक्रियाओं का इंतजार

Loading

सिद्धार्थ को 'काला चश्मा' पर प्रतिक्रियाओं का इंतजारमुंबई| अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी आगामी फिल्म ‘बार बार देखो’ के गीत ‘काला चश्मा’ पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है, जिसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

इस गीत को इंटरनेट पर 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।सिद्धार्थ ने एक बयान में कहा, “काला चश्मा 1990 के दशक के पसंदीदा गानों में से था। यह मेरे पसंदीदा गानों में भी शामिल रहा है। मैं इस गीत पर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हमने इस गीत के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।”

नवोदित निर्देशक नित्या मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक व्यक्ति की 18 साल से 60 वर्ष के समय की कहानी बताती है। यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज होगी।

मनोरंजन

सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फैजल खान है और वह पेशे से वकील है। आरोपी पुलिस ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी थी। साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की थी।

धमकी देने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

फैसल खान ने मुंबई पुलिस को पहले ही बताया था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर अपना बयान देगा। लेकिन उसे हाल ही में लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। फैसल की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

एक्टर के पास Y+ सुरक्षा

बता दें, ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान को धमकी पहली बार मिली हो। शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां लगातार मिली थीं, जिसकी सूचना एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। उन्हें अब Y+ सुरक्षा दी गई है।

Continue Reading

Trending