Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ट्रेन में सफर करते वक्त लड़की ने कर दी ऐसी हरकत कि पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई

Published

on

Loading

सोनीपत के रेलवे स्टेशन से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया हैं। दरअसल, रेलवे स्टेशन पर महिला पुलिसकर्मियों ने एक लड़की को सरेआम पीट दिया। युवती का कसूर महज इतना था कि उसने रेल टिकट नहीं ली थी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

आपको बता दें, रेल में यात्रा करने के लिए टिकट की जरूरत होती हैं। अगर टिकट नहीं लिया हैं, तो जुर्माना लगता हैं। लेकिन यहां जुर्माना वसूलने की बजाय युवती की सरेआम पिटाई कर दी गयी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

जब पुलिसकर्मियों ने देखा लड़की ने टिकट नहीं लिया, तो इस बात से खफा जीआरपी पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने युवती की प्लेटफार्म पर ही सरेआम पिटाई शुरू कर दी।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

हालांकि बाद में जब मामला जीआरपी थाने पहुंचा तो युवती पर जुर्माना कर छोड़ दिया गया। लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने सरेआम पिटाई पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

वहीं महिला कर्मियों द्वारा युवती की पिटाई की वीडियो मौके पर मौजूद लोगो ने बना लिया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उत्तर प्रदेश

डीएम साहब को लगी प्यास, बिसलरी की जगह आ गई बिलसेरी, 3000 बोतल करवा दी नष्ट

Published

on

Loading

बागपत। बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां कलेक्टर एक कार्यक्रम में बैठे थे, तभी उन्हे प्यास लगी। सामने पानी की बोतल देखते ही वो चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये।

दरअसल, बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया. फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो, वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।

Continue Reading

Trending