Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

छलका अखिलेश यादव का गम, लिखा- बिन सूरज के उगा सवेरा

Published

on

अखिलेश यादव

Loading

लखनऊ/सैफई। पिता के जाने का गम अखिलेश यादव के चेहरे पर साफ दिखा। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद सपा मुखिया ने रात और सुबह की दो फोटो के साथ एक ट्वीट किया किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “आज पहली बार लगा… बिन सूरज के उगा सवेरा.”।

पोस्ट में दो फोटो भी उन्होंने लगाई हैं। पहली फोटो मुलायम के अंतिम संस्कार के अंत यानी अंधेरे की है और दूसरी फोटो सुबह सूरज उगने के बाद अस्थियां चुनने के दौरान की है।

यह भी पढ़ें

पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम, अखिलेश ने दी मुखाग्नि

मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड पंडाल पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

इससे पूर्व सपा संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव 11 अक्तूबर की दोपहर पंचतत्व में विलीन हो गए। अखिलेश ने पिता मुलायम को मुखाग्नि दी। उनकी आंखें भर-भर आ रही थीं, लेकिन लोगों को सांत्वना देते ही उनके आंसु जाते थे। पिता मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार सुबह अखिलेश यादव ने गमभरा ट्वीट किया।

शिवपाल ने दी अखिलेश को सांत्वना

चाचा शिवपाल यादव को अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना देते देखा गया, इस दौरान अखिलेश यादव फफक-फफक कर रो पड़े। परिवार के मुखिया के सदा के लिए विदा होने से दु:खी परिजनों का दुख देर रात फूट पड़ा।

दिन भर सब्र साधे रहे परिजन अंतत फूट फूट कर रो पड़े। देर रात धर्मेंद्र यादव बिलखते दिखाई दिए तो डिंपल यादव भी रोईं। वे परिवार की महिलाओं के गले लग कर रोती रहीं।

मेला ग्राउंड पर अंतिम संस्कार

सैफई में यादव परिवार की कोठी से करीब 500 मीटर दूर मेला ग्राउंड पर अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पूर्व राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लाए गए उनके पार्थिव शरीर को मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति से स्नान कराया गया। चंदन की चिता पर सोए मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सैफई पहुंचे।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending