उत्तराखंड
नशे के खिलाफ छात्रों ने जागरुकता रैली निकाली
देहरादून। द इंडियन एकेडिमी स्कूल के छात्र शैक्षिक गतिविधियों के साथ समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों में भी बढ़चढ़कर प्रतिभाग करते रहे हैं। इसी कड़ी में समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने बैनर और पोस्टरों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों को दर्शाने के साथ ही समाज को नशा मुक्त बनाने में सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील भी की।
नेहरूग्राम स्थित द इंडियन एकेडिमी स्कूल के छात्रों ने समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सोमवार को रायपुर क्षेत्र में सुबह 7.30 बजे एक जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो, उत्तराखंड के सुपरीटेंडेंट रवि कुमार राना ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्य का विषय है कि हमारे समाज में नशे का प्रचलन फैशन का स्वरूप ले चुका है। चिंता की बात यह है कि युवा वर्ग इस जानलेवा व्यस्न का तेजी से शिकार बनता जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस दिशा में की गई पहल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए सबसे सशक्त माध्यम हैंै।
स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रों द्वारा नशे की आदत के दुष्परिणामों और नशे की आदत को छोड़ने को लेकर बनाए गए पोस्टरों और स्लोगनों की सराहना करते हुए उन्हें इस मुहिम से जुडे रहने और अपने आस-पास के परिवेश में इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया। द इंडियन एकेडिमी स्कूल प्रांगण से रैली का शुभारंभ होने के बाद रायपुर विकासखंड के रायपुर, जोगीवाला और नेहरू काॅलोनी क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने समूह में बंटकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन1 day ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर