Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल 1997 में रिलीज हुई अपनी फिल्म बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 ला रहे हैं। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे। चूंकि आज सेना दिवस भी है तो इस मौके पर सनी देओल और वरुण धवन ने सेना के जवानों के साथ खास मुलाकात की। बुधवार को दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए सेना दिवस की बधाई दी।

वहीं इसमें एक वीडियो भी है, जिसमें वो सैनिकों के साथ ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए नजर आए। वहीं कुछ फोटो में वो उनके साथ पंजा लड़ाते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे है। उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।

वरुण धवन ने शेयर की सेल्फी

वहीं वरुण धवन ने सेना दिवस पर जवानों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें. उनके साथ होने पर गर्व है।’ फिल्म की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के अलावा एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका में होंगे। इसका निरेदेशन अनुराग सिंह करेंगे जो ‘केसरी’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में बिताया हर एक क्षण मेरे जीवन का सबसे सुखद अनुभवः जूही चावला

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। महाकुम्भ 2025 के अंतर्गत मंगलवार को सीने तारिका जूही चावला ने त्रिवेणी के पवित्र संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना। जूही चावला ने अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि मेरा तो यहां से वापस जाने का मन ही नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षण अद्भुत है, अलौकिक है और इसके लिए हृदय से आभारी हूं। उन्होंने सीएम योगी के कुशल मार्गदर्शन में हुए व्यापक इंतजामों की तारीफ करते हुए पुलिस व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया और जमकर तारीफ भी की। उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ की शुरुआत से ही बॉलीवुड समेत देश-दुनिया के सेलेब्रिटीज महाकुम्भ मेले में सम्मिलित होकर इस दिव्य अलौकिक अनुभव को अनुभूत कर रही हैं। जूही चावला से पहले सुनील शेट्टी, श्रीनिधि शेट्टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा, रेमो डिसूजा व मिलिंद सोमन समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटीज भी महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान कर आत्मिक-आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त कर चुके हैं।

ठंडी हवाओं के बीच आज की सुबह रही सबसे सुखद सुबह

महाकुम्भ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपना अनुभव साझा करते हुए इसे एक अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आज की सुबह मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह रही। मैंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई जो अपने आप में एक अलौकिक अनुभव था। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज व त्रिवेणी संगम की दिव्यता कुछ ऐसी है कि यहां आकर वापस जाने का मन ही नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैं उस जगह को छोड़ना नहीं चाहता था। यह एक अद्भुत और खूबसूरत अनुभव था। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की। जूही चावला ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी महाकुम्भ की यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट साझा की हैं।

त्रिवेणी संगम में स्नान करके धन्य हुए शान

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गानों को गाने वाले सिंगर शान ने भी तीर्थराज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने मंगलवार को स्नान व पूजन-अर्चन कर अपने जीवन को धन्य माना। शान के अनुसार, त्रिवेणी संगम में स्नान करना एक विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभव रहा जो हमेशा के लिए उनकी स्मृतियों में कैद हो गई है।

Continue Reading

Trending