Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

टी-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Loading

टी-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

नागपुर| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में मंगलवार को भारत के साथ जारी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह विश्व कप के सुपर-10 दौर के ग्रुप-2 का पहला मैच है। भारत ने एशिया कप जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, कीवी टीम ने चार बदलाव किए हैं। टिम साउदी, ट्रेंट बाउल्ट, मिशेल मैक्क्लाघन और हेनरी निकोल्स टीम में नहीं हैं। 2007 में पहले टी-20 विश्व कप की विजेता भारत इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और उसकी कोशिश विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। वही, शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को हराना मेहमान न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन कीवी टीम की कोशिश भी विश्व कप की विजयी शरुआत करने की होगी। टीम अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम के संन्यास के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में उतर रही है।

टी-20 विश्व कप 2016

टीमें :

भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, नाथन मैक्लम, कोरी एंडरसन, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, लूक रौंची, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ।

नेशनल

महाराष्ट्र में फायरिंग अभ्यास के दौरान तोपखाने का गोला फटने से दो अग्निवीर शहीद

Published

on

Loading

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में फायरिंग अभ्यास के दौरान एक तोपखाने का गोला फटने से भारतीय सेना के दो अग्निवीर शहीद हो गए। दोनों अग्निवीर हैदराबाद से नासिक के देवलाली में आर्टिलरी स्कूल में प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ है।

दरअसल फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का एक गोला अग्निवीर के हाथ में ही फट गया। सेना ने दुर्घटना के कारण का सही पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

भारतीय सेना ने बताया है कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी। इसी बीच तोप का एक गोला फट गया। इसमें दो अग्निवीर घायल हो गए। घायल अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें यहां मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 

 

Continue Reading

Trending