खेल-कूद
टी20 WC 2022: शोएब अख्तर ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ रैंडम टीम न चुने इंडिया

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कितना हाई वोल्टेज मैच होता है, यह किसी से छिपा नहीं है। वैसे तो दोनों टीमें कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलतीं लेकिन ICC और मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं।
अब टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इसी महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि इस मुकाबले के लिए इंडिया रैंडम टीम न चुने।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर हरभजन सिंह के साथ बातचीत में शोएब अख्तर ने उस सीख पर विचार किया जो भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 में खेला गया था यह दोनों टीमों का आखिरी मैच था।
अख्तर ने मेन इन ब्लू यानि टीम इंडिया को चेतावनी दी कि वे उस तरह की रैंडम टीम नहीं उतार सकते जैसा उन्होंने पिछली बार किया था। इस बार खिलाड़ियों की भूमिकाओं को बेहतर ढंग से परिभाषित करने की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा, “भारत अपनी भूमिकाओं को परिभाषित किए बिना पाकिस्तान के खिलाफ एक रैंडम टीम का चयन नहीं करे। मुझे लगता है, प्रबंधन को टीम का चयन सावधानी से करना चाहिए और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक ठोस टीम होगी। यह इस बार पाकिस्तान के लिए वॉकओवर नहीं होगा।”
अख्तर को लगता है कि पाकिस्तान पर इस बार दबाव होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में फैंस देखने को मिलेंगे।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “एमसीजी का विकेट काफी अच्छा खेलता है। दूसरी पारी में गेंदबाजी करना पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतने के लिए आदर्श होगा। 1 लाख की भीड़ होगी, जिसमें से 70 हजार भारत का समर्थन करेंगे, तो दबाव पाकिस्तान पर होगा।”
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
खेल-कूद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किया नए कप्तान का ऐलान, जानें किस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का साल 2025 में 18वां सीजन खेला जाना है, जिसका आगाज मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। इसको लेकर अभी से सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें कुछ टीमों के कप्तान जहां पहले से तय हैं तो कुछ ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।
वहीं अब इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा बेंगलुरु में हुए 13 फरवरी को एक इवेंट में कर दी। आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आने वाले हैं, जिनके कंधों पर टीम को पहली बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। आरसीबी की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
रजत पाटीदार का अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर
आरसीबी टीम के लिए साल 2025 के आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालने वाले रजत पाटीदार का अब तक मेगा टी20 लीग में रिकॉर्ड देखा जाए तो 31 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 34.74 के औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है।
आरसीबी का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड
विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिक डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
कैल्शियम की कमी को पूरा करती हैं ये चीजें, बनाएं डाइट का हिस्सा
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों के साथ की बैठक, सीएम भगवंत मान ने कही ये बात
-
नेशनल2 days ago
‘आप’ विधायक अमानतुल्लाह खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन
-
नेशनल3 days ago
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित बयान पर भड़की शिवसेना, कहा- शो बंद करा देंगे
-
पंजाब2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्रियों और विधायकों की बुलाई बैठक
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
-
राजनीति2 days ago
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अखिलेश यादव को कहा एंटी हिंदू
-
नेशनल1 day ago
राजनीतिक दलों की मुफ्त सुविधाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी