Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान; विराट कोहली बाहर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन की फिर से वापसी हो गई है। अच्छी बात ये भी है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे।

इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है।

उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, क्योंकि अगस्त के आखिर में टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है। युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है, वो भी इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

उमरान मलिक को लगातार तीन सीरीजों के लिए चुना गया, जिसमें उनको दो मौके मिले, लेकिन चौथी सीरीज में उनको ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को भी ड्रॉप किया गया है।

घोषित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, कुलदीप यादव*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

केएल राहुल* और कुलदीप यादव* को शामिल करना फिटनेस पर निर्भर करता है।

Continue Reading

खेल-कूद

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से, बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। आगामी सीजन का ऑफिशियल शेड्यूल सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम का सामना गुजरात जाएंट्स की टीम से होगा।

WPL 2025 के मुकाबले देश के इन चार शहरों में खेले जाएंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम जहां विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला ही मैच मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं आगामी सीजन के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले होंगे। इसके बाद 20 फरवरी को जहां कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। 2 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जाएगा और तीन मार्च से WPL का कारवां लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगा जहां 8 मार्च तक कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे।

 

WPL.pdf

एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा

मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 2 अहम मुकाबले एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा, जिसमें एलिमिनेटर मैच जहां 13 मार्च को होगा तो वहीं 15 मार्च को खिताबी मैच खेला जाएगा। लखनऊ में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे जिसमें यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें उसे तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending