खेल-कूद
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान; विराट कोहली बाहर
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने के आखिर में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने कैरेबियाई दौरे पर होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
रोहित शर्मा इस टी20 सीरीज के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आर अश्विन की फिर से वापसी हो गई है। अच्छी बात ये भी है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी वापसी हो गई है, लेकिन ये खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम में लौट पाएंगे।
इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली है। वनडे टीम से उनको आराम मिला था, जबकि टी20 सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है।
उनके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, क्योंकि अगस्त के आखिर में टीम इंडिया को एशिया कप भी खेलना है। युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है, वो भी इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
उमरान मलिक को लगातार तीन सीरीजों के लिए चुना गया, जिसमें उनको दो मौके मिले, लेकिन चौथी सीरीज में उनको ड्रॉप कर दिया गया। इसके अलावा रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को भी ड्रॉप किया गया है।
घोषित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, कुलदीप यादव*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
केएल राहुल* और कुलदीप यादव* को शामिल करना फिटनेस पर निर्भर करता है।
खेल-कूद
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से, बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान
नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज 14 फरवरी से होगा जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। आगामी सीजन का ऑफिशियल शेड्यूल सामने आने के बाद ये साफ हो गया कि इस बार विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला 15 मार्च को मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में होगा। इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम का सामना गुजरात जाएंट्स की टीम से होगा।
WPL 2025 के मुकाबले देश के इन चार शहरों में खेले जाएंगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम जहां विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का पहला ही मैच मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं आगामी सीजन के मुकाबले देश के चार शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें 14 फरवरी से लेकर 19 फरवरी तक वडोदरा में कुल 6 मुकाबले होंगे। इसके बाद 20 फरवरी को जहां कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा तो वहीं 21 फरवरी से लेकर एक मार्च तक बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले जाएंगे। 2 मार्च को कोई मैच नहीं खेला जाएगा और तीन मार्च से WPL का कारवां लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगा जहां 8 मार्च तक कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे।
एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा
मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया यानी सीसीआई में विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 2 अहम मुकाबले एलिमिनेटर और फाइनल खेला जाएगा, जिसमें एलिमिनेटर मैच जहां 13 मार्च को होगा तो वहीं 15 मार्च को खिताबी मैच खेला जाएगा। लखनऊ में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे जिसमें यूपी वारियर्ज की टीम पहली बार अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें उसे तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल2 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी