पर्यटन
इंटरनेशनल टूर का सपना अब होगा पूरा, आ गया थाईलैंड का किफायती पैकेज
नई दिल्ली। भारत के लोगों को विदेश घूमने का बहुत शौक होता है लेकिन महंगा होने के चलते कई लोग इंटरनेशनल टूर का सपना भर ही देख पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी बजट के कारण अपना इंटरनेशनल टूर डिले कर रहे हैं, तो इस बार मार्च में थाईलैंड घूमने जा सकते हैं, वो भी एकदम किफायती दाम में।
IRCTC आपके लिए थाईलैंड का एकदम किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज का नाम डिलाइटफुल थाइलैंड एक्स लखनऊ (NLOO8 )है। बता दें कि ये पैकेज आपको लखनऊ से मिलेगा। यहां से फ्लाइट रात 8 बजे टेक ऑफ करेगी। इसके तहत आप 5 रात और 6 दिन थाईलैंड घूम सकते हैं। इस दौरान आपको बैंकॉक और पटाया के प्राकृतिक सौंदर्य से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।
17 मार्च से शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा 17 मार्च से 22 मार्च के लिए होगी। इस पूरे पैकेज पर यात्री को कम से कम 57, 200 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें पटाया में नांग नूच, ट्रॉपिकल गार्डन, अल्काजार शो और कोरल आइलैंड के साथ बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चायो फ्राय क्रूज, सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, सी लाइफ बैंकॉक, ओशिन वर्ल्ड की सैर आईआरसीटीसी द्वारा कराई जाएगी।
इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को लखनऊ से बैंकॉक की फ्लाइट लेनी होगी। वापसी के लिए भी बैंकॉक से सीधी फ्लाइट लखनऊ के लिए है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को होटल स्टे, फ्लाइट टिकट, खाने पीने के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी। इस टूर पैकेज के लिए यात्री irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें कि पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।
पैकेज में ये होगा फायदा
यह पैकेज थाईलैंड जाने का सपना देख रहे लोगों के लिए गोल्डन चांस है। बात अगर पैकेज के खर्च की करें, तो अगर आप अकेले इस ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आपको 66,600 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोग अगर इस ट्रिप पर जा रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति का किराया 57,200 रूपए है।
यानि की दो लोगों के साथ जाने पर यह ट्रिप ज्यादा सस्ती पड़ेगी। इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर भी आपको 57,200 रुपए ही खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 54,300 रुपए और 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 47,100 रुपए का खर्च आएगा।
उत्तराखंड
उत्तराखंड के होम स्टे की बुकिंग के लिए पोर्टल लांच करेगा टूरिज्म बोर्ड, विदेशी पर्यटक भी आएंगे
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में होम स्टे के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही बोर्ड इसके लिए अलग से पोर्टल लांच करेगा। पोर्टल के माध्यम से न केवल देश, बल्कि दुनियाभर के पर्यटक भी सीधे बुकिंग करके होम स्टे तक पहुंच सकेंगे।
प्रदेश में इस वक्त पांच हजार से ज्यादा होम स्टे पंजीकृत हैं। प्रत्येक होम स्टे का नाम, पता, फोन नंबर आदि की सूचना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी तक इन होम स्टे की बुकिंग की कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था नहीं थी।
पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। होम स्टे संचालकों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होम स्टे के निशुल्क पंजीकरण का सहमतिपत्र देना होगा। इसके लिए उन्हें अपने होम स्टे का नाम, स्वामी का नाम, पंजीकरण संख्या, कुल कक्षों की संख्या, होम स्टे की श्रेणी, जिला, मोबाइल नंबर व ई-मेल की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर भरकर पर्यटन विकास परिषद में जमा करानी होगी।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध
इस सहमति के बाद सभी होम स्टे को परिषद की ओर से यात्रियों, पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोर्टल का लाभ राज्य में आवास विकल्पों की तलाश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को होगा।
इसके लिए परिषद सुव्यवस्थित बुकिंग प्रक्रिया अपनाएगी। माना जा रहा कि इससे होम स्टे की आय में बढ़ोतरी होगी। जिन लोगों के पास अपने प्रचार-प्रसार की सुविधा नहीं है, उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से सीधे बुकिंग का अवसर मिलेगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वाईके पंत के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सभी होम स्टे से सहमतिपत्र लिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। इससे उनका चयन और बुकिंग सुविधाजनक होगी और आय में बढ़ोतरी हो जाएगी।
-
नेशनल3 days ago
जमीन के बदले नौकरी घोटाला: लालू यादव, तेजस्वी को समन, कोर्ट ने पहली बार तेज प्रताप को भी पेश होने को कहा
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना गारंटी पत्र
-
नेशनल3 days ago
एक हफ्ते में सरकारी आवास खाली करेंगे केजरीवाल, हमें उनकी सुरक्षा की चिंता: संजय सिंह
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग जारी, 11 बजे तक 26.72 फीसदी मतदान
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लेबनान में एक साथ हजारों पेजरों में ब्लास्ट से आठ की मौत, 2700 से अधिक घायल, हमले के पीछे इजरायल का हाथ होने का शक
-
नेशनल2 days ago
बिहार के नवादा जिले में जमीन को लेकर विवाद ,दबंगो ने दलित बस्ती में लगाई आग
-
प्रादेशिक3 days ago
बर्थडे पर युवक के पास चुपके से आई मौत, मोबाइल पर बात करते हुए नाले में गिरकर तोड़ा दम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जज के दुर्व्यवहार से परेशान दरोगा मरने के लिए पटरी पर लेटा, पुलिस ने समझा-बुझाकर किया शांत