Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें घटना का पूरा सच

Published

on

Loading

मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर जब से जानलेवा हमला हुआ है, पूरी मुंबई पुलिस मुस्तैद हो चुकी है, एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है। उस आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया गया है, उसे अदालत ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। अब वैसे तो पूछताछ में काफी कुछ सामने आ रहा है, लेकिन अब ऐसे इनपुट सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि हमला करने से पहले और बाद में आरोपी शहजाद कहां-कहां गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि 16 जनवरी को जब सैफ पर हमला हुआ, उस दिन आरोपी सुबह सात बजे तक तो बांद्रा में ही था, वो वहां एक बस स्टॉप पर सो गया था। वो तो चोरी के इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था। उसने सबसे पहले बांद्रा से वर्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और तब जाकर एक्टर के घर तक पहुंचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार सातवीं या फिर आठवीं मंजिल तक तो आरोपी ने सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया था।

बाद में चालाकी दिखाते हुए आरोपी ने पाइप के जरिए बाकी की चढ़ाई पूरी की और सैफ के घर यानी कि 12वीं मंजिल तक पहुंचा। लेकिन जब खिड़की से शहजाद कूदा, मेड की नजर उस पर पड़ गई और तब ही बहस शुरू हो गई। आरोपी लगातार एक करोड़ रुपये की मांग करता रहा, काफी शोर हुआ। उस शोर ने ही सैफ को सचेत कर दिया और उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। उस कोशिश में आरोपी ने सैफ पर जानलेवा हमला कर दिया और कई बार चाकू से वार किया।

बड़ी बात यह है कि वो आरोपी उसी पाइप से बाहर भी निकल गया जहां से उसने एंट्री मारी थी। अब एक नया इनपुट इस आरोपी को लेकर यह है कि इसने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में एंट्री ली थी, यहां आकर इसने अपना नाम भी बिजॉय दास रख लिया था। लेकिन खाने के एक बिल ने इसका भांडा फोड़ दिया और अब पुलिस उससे सवाल-जवाब कर रही है।

 

 

Continue Reading

मनोरंजन

शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर ने 80 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, गोवा के सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

मुंबई। प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का मुंबई में निधन हो गया। संक्षिप्त बीमारी के बाद 80 वर्ष की आयु में प्रभाकर कारेकर ने अंतिम सांस ली। गोवा में जन्मे प्रभाकर कारेकर के परिवार के अनुसार उन्होंने बुधवार रात शिवाजी पार्क इलाके में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनके अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव देह आज उनके दादर स्थित घर में रखा जाएगा।

कारेकर को “बोलवा विट्ठल पहावा विट्ठल” और “वक्रतुंड महाकाय” जैसे गायन के लिए जाना जाता था। एक उत्कृष्ट गायक और शिक्षक के रूप में सम्मानित, कारेकर ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) और दूरदर्शन पर एक श्रेणीबद्ध कलाकार के रूप में प्रदर्शन करते थे। उन्होंने पंडित सुरेश हल्दनकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास जैसे दिग्गजों से प्रशिक्षण प्राप्त किया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पंडित प्रभाकर कारेकर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में सीएम सावंत ने लिखा- “हिंदुस्तानी शास्त्रीय और अर्ध शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। एंट्रुज़ महल गोवा में जन्मे, पंडित जितेंद्र अभिषेकी के संरक्षण में हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा। दुनिया भर में विभिन्न मंचों पर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गोवा में शास्त्रीय संगीत के संरक्षण और विस्तार में बहुत योगदान दिया।

Continue Reading

Trending