प्रादेशिक
घूसखोर लेखपाल को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा, भेजा जेल
उत्तर प्रदेशः आजमगढ़ जिले में गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को एक लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। गौतमनगर चट्टी से पकड़ने के बाद टीम लेखपाल को लेकर सिधारी थाने पहुंची। वहां मुकदमा दर्ज कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
मेंहनगर तहसील के गोपालपुर गांव निवासी श्रीराम चौहान की जमीन का किसी को पट्टा हो गया था। पट्टा समाप्त कराने के लिए श्रीराम चौहान ने एडीएम वित्त एवं राजस्व न्यायालय में वाद दाखिल किया है।
इसमें एडीएम वित्त एवं राजस्व ने तहसील के माध्यम से भूमि की जांच आख्या मांगी है। तहसील से आख्या प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय लेखपाल मिथिलेश मौर्या को दी गई। मिथिलेश ने जांच आख्या श्रीराम के पक्ष में देने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। इस पर श्रीराम ने सामाजिक संगठन प्रयास के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से संपर्क किया।
रणनीति तय होने के बाद बुधवार को टीम जिले में पहुंची और फिर प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में डीएम के निर्देश पर पीडब्लूडी के लिपिक रिजवान अहमद व बीएसए कार्यालय के सह लिपिक शक्ति को लेकर टीम मेंहनगर के गौतमनगर चट्टी पर पहुंच गई। यहां श्रीराम ने जैसे ही लेखपाल को 10 हजार रुपये दिए, टीम ने उसे पकड़ लिया।
अन्य राज्य
महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के नारायणगांव इलाके से एक भयानक हादसे की खबर सामने आई है. सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी. ट्रक से जोरदार टक्कर लगने के बाद कार एक बस (जो वहां खड़ी थी) से टकरा गई.
यह सड़क हादसा पुणे नासिक राजमार्ग की है. यह दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे नारायणगांव के निकट हुई. दरअसल, एक आयशर टेम्पो ने पीछे से सवारियों को ले जा रही मैक्स ऑटो गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि मैक्स ऑटो गेंद की तरह उछलकर एक बस से टकरा गई.
हादसे में 3 घायल
पुणे के इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाएं, चार पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. तीन अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुणे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
चालक की लापरवाही आई सामने
विधायक शरद सोनवणे भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे और इस हादसे का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नारायणगांव में यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी है. यह बहुत ही गंभीर दुर्घटना है.
विधायक सोनवणे ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि आयशर कार ने एक यात्री वाहन को टक्कर मारी और भाग गई. पुलिस ने आयशर को जब्त कर लिया है.
विधायक शरद सोनवणे ने बताया कि वास्तविक दुर्घटना आयशर चालक के कारण हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वास्तव में क्या हुआ था? उन्होंने आगे कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाने के प्रयास किए जाएंगे.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल2 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
राजनीति2 days ago
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन