खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी 20 मैच
डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। सीरीज के सभी मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने हैं। पहला मैच डरबन पर तो अगले तीन मुकाबले गेकेबरहा, सेंचरियन और जोहान्सबर्ग में क्रमश: 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा तो आखिरी मैच 15 नवंबर को जोहेनेसबर्ग में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से खेले जाएंगे।
SA vs IND टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
8 नवंबर 2024, पहला टी20: डरबन
10 नवंबर 2024, दूसरा टी20: क्वेबराह
12 नवंबर 2024, तीसरा टी20: सेंचुरियन
15 नवंबर 2024, चौथा टी20: जोहेनेसबर्ग
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीमें आखिरी बार मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थीं कांट के मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी और साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की जमीं पर ही अपना पहला टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था। भारतीय टीम 1983 वर्ल्डकप के बाद से 2003 वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची थी, जो साउथ अफ्रीका में खेला गया था। अब देखना ये होगा कि यंग इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका और साउथ अफ्रीका की सरजमीं कितनी लकी साबित होती है।
खेल-कूद
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
गिनी: पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया.” स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
प्रादेशिक3 days ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ से बनेगी फिल्मसिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार