Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कलाकारों के लिए सरकारी मदद जरूरी : नीतू चंद्रा

Published

on

Loading

dadd

मनोज पाठक 

पटना| ‘गरम मसाला’ और ‘ट्रैफिक सिग्नल’ से चर्चित अभिनेत्री नीतू चंद्रा का कहना है कि कलाकारों के लिए सरकार का सहयोग आवश्यक है। सरकारी सहयोग के बिना कलाकार आगे नहीं बढ़ सकते। नीतू ने  के साथ विशेष बातचीत में कहा कि उन्हें बिहारी होने पर गर्व है और वह खुद को ठेठ बिहारी मानती हैं।

बिहार में आयोजित ‘बिहार : एक विरासत कला और फिल्म महोत्सव 2016’ में शमिल हुईं अभिनेत्री ने बताया कि वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लड़ाकू’ को लेकर व्यस्त हैं, जो मुख्य रूप से उनकी जिन्दगी पर आधारित है। उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय इस महोत्सव का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने किया।

फिल्म का नाम ‘लड़ाकू’ रखे जाने के विषय में नीतू ने कहा, “मैं बचपन से फाइटर रही हूं। फिल्म में संघर्ष को दिखाया गया है, इसलिए इससे अच्छा कोई और नाम नहीं हो सकता।”भोजपुरी में ‘देसवा’ और मैथिली में ‘मिथिला मखान’  फिल्म बना चुकीं नीतू का कहना है कि उनकी योजना अब मगही भाषा में फिल्म बनाने की है।

बिहार की भाषाओं में लगातार फिल्म बना रहीं नीतू को इस गर्व है कि वह बिहार के लिए कुछ कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात का भी अफसोस है कि बिहार में अब तक कोई स्पष्ट फिल्म नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि भोजपुरी भाषा में कई फिल्में बन रही हैं, लेकिन उसका केंद्र आम तौर पर मुंबई ही होता है।

प्रादेशिक

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का नाम, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Published

on

Loading

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगे हैं। किसी भी गाड़ी को सलमान के घर के बाहर या आसपास रुकने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा सलमान के घर के बाहर उनके पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड्स भी तैनात हैं।

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को कथित तौर पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह से धमकी मिली है। पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, वैसे ही मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

मुनव्वर ने कई शो में हिंदी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया था जिस वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनसे खुश नहीं है। यही वजह है कि सितंबर में मुनव्वर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसी दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मुनव्वर फारुकी पर हमला होने के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुनव्वर को इवेंट से हटा लिया गया था और वह पुलिस सुरक्षा में मुंबई लौट आए थे। ऐसे में अब एक बार फिर मिली धमकी ने स्टैंडअप कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ा दी है।

Continue Reading

Trending