प्रादेशिक
फिल्म प्रमोशन के लिए ‘आजकीखबर’ के ऑफिस पहुंची THE HUNDRED BUCKS की टीम
लखनऊ। मूवी ‘THE HUNDRED BUCKS’ की टीम रविवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘आजकीखबर’ के ऑफिस पहुंची। इस दौरान फिल्म के निर्माता दुष्यंत सिंह और अभिनेत्री कविता ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दुष्यंत सिंह ने बताया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘THE HUNDRED BUCKS’ ही क्यों रखा। दुष्यंत ने बताया कि शुरूआती दिनों में जब वो मुंबई गए तो वहां कुछ पैसे वाले लोग रुपये की जगह बक्स शब्द का इस्तेलाम करते थे। इसी से प्रेरित होकर ही उन्होने फिल्म का नाम ‘THE HUNDRED BUCKS’ रखा।
उन्होंने कहा कि अगर मैं फिल्म का नाम ‘THE HUNDRED RUPEES’ रखता तो ये अच्छा न लगता। इसलिए फिल्म के नाम में मैंने रु की जगह BUCKS शब्द का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने ‘हीरा पन्ना’ मूवी का एक गीत भी अपनी मधुर आवाज़ में सुनाया। दुष्यंत कुमार मशहूर गायक सुरेश वाडकर को अपना आदर्श मानते हैं।
वहीँ अभिनेत्री कविता की ये पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि एक्टिंग का कीड़ा उनमे बचपन से ही था लेकिन घरवालों का उन्हें उतना सपोर्ट नहीं मिल रहा था। एक दिन उनकी टीचर ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि तुम्हारी हाइट अच्छी है तुम मॉडलिंग में में करियर बना सकती हो। इसके बाद ही उन्हें फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला किया। कविता ने बताया कि बॉलीवुड में उन्हें दीपिका पादुकोण से काफी प्रेरणा मिलती है। खासतौर से उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका के अभिनय की जमकर तारीफ़ की। ये फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी।
प्रादेशिक
नौ दिसंबर को पानीपत के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी ने ली अधिकारियों की मीटिंग
पानीपत। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत के दौरे पर आने वाले हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने रविवार देर रात हरियाणा सचिवालय चंडीगढ़ से अधिकारियों की बैठक को संबोधित किया जिसने पानीपत से डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी और विभागों के अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के लिए बैठने की अलग व्यवस्था हो। कोई भी बस कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं को सभा स्थल के आसपास उतारकर ही पार्किंग वाले स्थान पर जाए ताकि महिलाओं को कार्यक्रम में पहुंचने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य सचिव विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ की करें तैयारी, चित्रकूट का हर मठ-मंदिर हो स्वच्छ और सुंदर : योगी आदित्यनाथ
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट
-
प्रादेशिक3 days ago
महाराष्ट्र के गोंदिया में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, 9 की मौत
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों ने दोहराया ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ का संकल्प