Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पहले तो शो से निकाले गए सिद्धू, अब आतंकवाद को लेकर कपिल शर्मा के बदले बोल

Published

on

the kapil sharma show navjot singh siddhu

Loading

कॉमेडी शो द कपिल शर्मा TRP Chart में अक्सर टॉप पर बना रहता हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से द कपिल शर्मा शो विवादों से घिरा हुआ हैं। आपको बता दें पुलवामा हमले के बाद कपिल शर्मा शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा की गयी। साथ ही दर्शको की मां के बाद उनको शो से बाहर निकाल दिया गया है।the kapil sharma show navjot singh siddhuसिद्धू को बचाने के लिए कपिल शर्मा मैदान में उतरे और उनको समर्थन देने के चक्कर में कपिल खुद ही दर्शको के गुस्से का शिकार हो गए। कपिल के सिद्धू के समर्थन में खड़े होने के बाद सोशल मीडिआ पर #BOYCOTTKAPILSHARMA का इस्तेमाल कर दर्शको ने उन्हें और उनके शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

हाल ही में कपिल ने खुद को बचाने के लिए एक बयान दिया जिसमें उन्होंने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए आतंकियों को सबक सिखाने की बात कही है। बॉलीवुड टाइम्स की खबर के मुताबिक कपिल ने खुद को विवादों में घसीटने पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में हमें शहीदों के परिवार के साथ खड़ा रहना है। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कपिल ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि हमारे सशस्त्र बल पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों और उनके संचालकों को करारा जवाब देंगे।’

रिपोर्ट-मानसी शुक्ला

नेशनल

हैदराबाद : दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, पूजा का सामान फेंका, भड़के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

Published

on

Loading

हैदराबाद। हैदराबाद के नामापल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना पाकर बेगम बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।

बताया गया है कि नामपल्ली प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों की ओर से हर साल नवरात्र के मौके पर देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। इसमें बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस बीच गुरुवार रात को यहां डांडिया कार्यक्रम रखा गया था। आयोजकों ने बताया कि गुरुवार की रात डांडिया कार्यक्रम होने तक पुलिस वहां पर तैनात थी। यह पूरा घटनाक्रम कितने बजे हुआ है। इस बात की जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद बेगम बाजार से पुलिस वालों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना के बाद लोगों ने भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों द्वारा हर साल देवी की मूर्ति स्थापित की जाती है

आयोजको ने बताया कि यह आरोपी जब पंडाल में घुसे तो सबसे पहले उन्होंने वहां की लाइट काट दी। इसके बाद उन्होंने वहां पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को भी अपना निशाना बनाया। इसी वजह से घटना का कोई भी सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने बैरिकेडिंग भी हटा दी और पूजा का सभी सामान भी फेंक दिया।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि, पुलिस ने सभी लोगों को समझा बूझा कर शांत किया। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी मूर्ति की स्थापना भी करवाई। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

 

Continue Reading

Trending