Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में सुपरहीरो बन छाने को तैयार हैं ‘द केरल स्टोरी’ फेम अदा शर्मा

Published

on

adah sharma

Loading

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के चलते काफी चर्चा में हैं। इसी बीच अदा को एक और बड़ी खुशखबरी मिली है। एक्ट्रेस के हाथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लग गया है, जिसमें वह सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगी। अदा ने प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।

अदा शर्मा ने डिटेल्स को छिपाए रख प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए कहा है, ‘मुझे फीमेल सुपरहीरो हमेशा से ही बेहद कूल लगी हैं। मैं अभी बस इतना ही कह सकती हूं कि हां मैं ऐसी एक भूमिका निभाने जा रही हूं। जल्द ही मैं इसके बारे में और डिटेल साझा करूंगी।’  कहा कि एक्शन एक ऐसा जॉनर है, जिसका हिस्सा बनने पर उन्हें बेहद खुशी होती है।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे अलग-अलग जॉनर, अलग-अलग तरह की भूमिकाएं आजमाना पसंद है, मैं खुशकिस्मत हूं कि लोग मुझे अलग-अलग किरदार ऑफर कर रहे हैं। द केरल स्टोरी के बाद मैंने सोचा कि यह बहुत अलग होगा। मैं किसी प्रोजेक्ट के बारे में तभी बात करना पसंद करती हूं, जब उसका ट्रेलर लेकर आती हूं। तब तक, मैं थोड़ी अंधविश्वासी हूं, इसलिए मैं सही समय पर इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा करूंगी।’

‘द केरल स्टोरी’ की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अब भी जारी है। मूवी के जल्द 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही विद्युत जामवाल के साथ फिल्म ‘कमांडो’ की चौथी किस्त ‘कमांडो 4’ में नजर आएंगी।

इसके अलावा एक्ट्रेस को विशाल पंड्या के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में देखा जाएगा, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर श्रेयस तलपड़े होंगे।

मनोरंजन

“गदर 2” के एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

बिजनौर: फिल्म कलाकार मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया है। इस मामले में बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिल्म कलाकार मुश्ताक खान का दिल्ली-मेरठ हाईवे से 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में एक इवेंट प्रोग्राम में आ रहे थे, तभी कैब से उनका अपहरण कर लिया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल से जबरन रुपए भी निकाले जाने की सूचना दी गई है। वहीं इवेंट मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपरहण कर बंधक बनाने, फिरौती मांगने सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

इवेंट मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत

दरअसल, बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नाम के व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में बुलाया था। इसके लिए उन्होंने कलाकार मुश्ताक को एडवांस में 50 हजार रूपये दिये थे। 20 नवंबर को कलाकार मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे थे। यहां दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ आते समय हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया।

अपहरण के बाद की वसूली

अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर कलाकार से जबरन रुपए वसूल किए गए। इस दौरान उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया। हालांकि किसी तरह से एक्टर ने बदमाशों के चंगुल से खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकले। वहीं अब इस मामले में एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने आज बिजनौर पहुंचकर शहर कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बिजनौर को घटनास्थल मानते हुए शिवम यादव की तहरीर पर अपहरण व फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरहाल इस घटना को लेकर अब पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Continue Reading

Trending