Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में भी दिखा बुलडोज़र का जादू, व्यापारियों ने योगी आदित्यनाथ को भेट किया चांदी का बुलडोज़र

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बुलडोजर को लेकर लगातार विरोधी पार्टियां योगी आदित्यनाथ पर तंज कसती रहीं। वही बुलडोजर आज योगी की पहचान बनकर उभरा है। योगी का जादू इस कदर उनके समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद मार्केट से बुलडोजर वाले खिलौने शार्ट होने लगे। वहीं होली में बुलडोजर वाली पिचकारी की भी खूब डिमांड रही। अब तो योगी आदित्यनाथ को ही बुलडोजर बाबा कहकर पुकारा जा रहा है।

गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार को गोरखनाथ मंदिर में एक समर्थक चांदी का बुलडोजर लेकर पहुंचा तो सबकी आंखे खुली की खुली रह गईं। समर्थक ने योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें चांदी की बुलडोजर गिफ्ट की। अचानक समर्थक गोरखनाथ मंदिर में जब चांदी की बुलडोजर लेकर योगी के पास पहुंचा, तब थोड़ी देर तक गोरक्षपीठाधीश्वर भी उसे देखकर मुस्कराने लगे। आपको बता दें की चार दिन प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ अपने पुराने रंग में दिखे। जिस तरह सांसद रहते वो लोगों से मिला जुला करते थे, उसी तरह अपने एक—एक पुराने समर्थकों से उन्होंने मुलाकात की।

विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद लगातार कार्यवाहक सीएम को खिलौने वाला बुलडोजर गिफ्ट मिल रहा है। इसी क्रम में रविवार को होली मिलने पहुंचे गीता वस्त्र के डायरेक्टर शम्भू शाह एवं संजय शाह ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चांदी का बुलडोजर स्मृति चिन्ह के रुप में दिया। बताया जा रहा है कि शम्भू शाह एवं संजय शाह शुरू से ही गोरक्षपीठ से जुड़े हुए हैं। वहीं शम्भू शाह ने बताया कि बाबा के आने के बाद प्रदेश अपराध मुक्त हुआ है। गोरखपुर का नाम आज प्रदेश ही नहीं, आस्ट्रेलिया में भी लिया जाता है। एक बार फिर बाबा को मौका मिला है, अब अपराधी और अपराध जड़ से खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा के बुलडोजर के खौफ से माफिया प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं या फिर गलत काम से तौबा कर ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ आपको बुला रहा है, सरकार दिल खोलकर स्वागत कर रही है

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। तीरथ राज प्रयाग में गंगा, यमुना और अदृश्य त्रिवेणी के महाकुम्भ के बारे में सिर्फ इतना ही कहा जा सकता। खुद में यह अद्भुत, अविस्मरणीय और अकल्पनीय है। यहां सिर्फ दो नदियों का पवित्र संगम ही नहीं, अध्यात्म और विज्ञान का भी संगम है। भारत की विराट संस्कृति और बेहद संपन्न धर्म एवं अध्यात्म का जीवंत स्वरूप है वैश्विक समागम के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज के महाकुम्भ का। महाकुम्भ देश की विविधता को एकता में बांधने का सबसे बड़ा आयोजन है। यहां धर्म,कर्म अध्यात्म,भक्ति, उपासना, दर्शन सब कुछ है। साथ ही इस सबका अद्भुत समावेश भी। महाकुम्भ अपनी सनातन परंपरा वसुधैव कुटुम्बक का उदघोष है।

वैश्विक है मानवता के सबसे बड़े संगम महाकुम्भ का स्वरूप

यहां उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक पूरा भारत मौजूद है। सिर्फ भारत ही क्या संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, रूस, फिजी, मॉरीशस, ट्रिनिडाड, टोबेको, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया सिंगापुर, आइसलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ग्रीस दुबई सब कुछ है। इसके इसी विशालता के कारण 2017 यूनेस्को ने कुंभ मानवता के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया। यूनेस्को की मान्यता योगी की ब्रांडिंग और कुंभ 2019 के सफल आयोजन से वैश्विक आकर्षण का और बड़ा केंद्र हो गया।

महाकुम्भ की सफलता एक सन्यासी का संकल्प

उल्लेखनीय है कि 2017 में ही प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के रूप में एक ऐसा मुख्यमंत्री मिला जो मूलतः सन्यासी हैं। वह गोरखपुर स्थित उत्तर भारत की प्रमुख पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं। स्वाभाविक है धर्म, आध्यात्म और योग उनके रुचि के विषय हैं। इसकी वजह से उन्होंने 2019 के कुंभ के सफल आयोजन को मिशन बना लिया। आयोजन सफल भी रहा। अब जब 2025 में महाकुम्भ का आयोजन चल रहा है तब योगी और भी शिद्दत से इसके आयोजन में लगे हैं। उन्होंने कुंभ को तकनीक के इस युग में डिजिटल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। सुरक्षा और सफाई शुरू से उनकी प्रतिबद्धता रही है। वह इस आयोजन में भी दिख रही है।

गंगा की रेती पर बसा है एक संसार

गंगा की रेती पर कुछ दिन के लिए ही सही पूरा संसार बसा है। ऐसा संसार जिसमें सबके रहने और खाने का इंतजाम है। रात होते ही रेती पर जगमग तंबुओं के यह संसार झक रोशनी से और निखर जाता है। जगह धर्म, अध्यात्म और भक्ति की गंगा प्रवाहित होने लगती है। तड़के पवित्र संगम या मोक्षदायिनी, पापनाशिनी गंगा में डुबकी लगाने वाले हाथ जोड़े, श्रद्धा से सिर झुकाए धर्म और अध्यात्म के इस संगम में गोता लगाते हैं। अपलक आंखों से उनको देख किसी फिल्म का यह गीत बरबस याद जाता है,”अभी न जाओ छोड़ के कि दिल अभी भरा नहीं।

महाकुम्भ आपको बुला रहा है, सरकार दिल खोलकर स्वागत कर रही है

जन मन का यह आयोजन आपको भी बुला रहा है। जरूर जाइए। आप देखेंगे कि यहां किसी से भेद नहीं होता। यहां लोगों के ललाट पर लगे चंदन के बीच के टीकों को देखिए। इन पर निज श्रद्धा के अनुसार राधे राधे, जय श्रीराम, हर हर महादेव, हर हर गंगे, राधा कृष्ण सब मिल जाएगा। महाकुम्भ में आने वाले सबका एक ही मकसद है। पावन संगम में डुबकी लगाकर पापमुक्त होने और मोक्ष का। कुछ स्नान करने आ रहे हैं तो अगले को बिना पूछे बता रहे हैं कि आपको कहां कैसे जाना है। कुछ जिनको अभी स्नान करना है, वह संगम का पता पूछ रहे है। बताने वाला पूरे इत्मीनान से उनको बता भी रहा है। यहां के धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण में शांति है, सकून है और तीरथराज की ऊर्जा भी। खुद के साथ लोककल्याण की भावना भी। अपनी सनातन परंपरा वसुधैव कुटुम्बक के अनुरूप। गंगा की हिलोरें लेती धारा यमुना की अगाध जलराशि आपको पुण्य की डुबकी लेने को आमंत्रित करती हैं। इधर रेती में तंबूओं में बसा मनुष्यों का सैलाब संगम में समाने को आतुर रहता है। इस अहसास की कल्पना वही कर सकता जिसने कुंभ को देखा हो। उसकी भावनाओं को आत्मसात किया हो। यह करने के लिए प्रयागराज का यह महाकुम्भ अब भी आपको बुला रहा है। योगी सरकार भी आपके स्वागत सत्कार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने को आमादा है।

Continue Reading

Trending