Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

हेल्थ

दिल की सेहत को खराब करता है अधिक मात्रा में Dairy products का इस्तेमाल

Published

on

dairy products

Loading

नई दिल्ली। कैल्शियम, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और विटामिन-बी12 से भरपूर दूध बेहद फायदेमंद होता है लेकिन, हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, डेयरी प्रोडक्ट्स (dairy products) दिल की सेहत को अलग तरह से प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Air pollution से फेफड़े हो रहे कमजोर, इन योगासनों का करें अभ्यास

सीएम ने बलियावासियों को दी 80 करोड़ लागत की 46 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की सौगात

यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ, जिसमें 61.8 की उम्र के आसपास के 1929 मरीज़ों को शामिल किया गया था। शोध में उनकी लाइफस्टाइल, दवाइयां, डाइट और डेयरी के सेवन को आंका गया।

डॉक्टर्स ने पाया कि जो लोग ज़्यादा डेयरी का सेवन कर रहे थे, उनमें स्ट्रोक और मौत का ख़तरा बढ़ गया था। खासतौर पर, जो लोग मक्खन खा रहे थे, उनमें एक्यूट मयोकार्डियल इंफार्कशन (AMI) का ख़तरा बढ़ जाता है, वहीं चीज़ के प्रेमी इससे बचे रहते हैं।

शोध के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्टडी से जो कुछ सामने आया चौंकाने वाला था। डेयरी का जो भी असर दिल पर देखा जा रहा था, उसके लिए हाई सैचूरेटेड फैट्स और कोलेस्ट्रॉल कंटेट को दोष दिया जा सकता है। इनका ज़्यादा सेवन दिल के मरीज़ों के लिए हानिकारक हो सकता है और मौत के ख़तरे को भी बढ़ा सकता है। दूध का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन भी दिल की सेहत खराब कर सकता है, क्योंकि इससे धमनियों में वसा जमा हो सकती है।

मक्खन और चीज़ करते हैं नुकसान

चीज़ और मक्खन दो ऐसी चीज़ें हैं, जो सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि इनकी तुलना में दूध हल्का होता है और दही प्रोबायोटिक होता है, जो शरीर की मदद करता है। मक्खन और चीज़ में कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड व ट्रांस फैट्स का उच्च स्तर होता है, जो इन्हें स्वस्थ खाद्य पदार्थ नहीं बनाता। 100 ग्राम मक्खन में 3 ग्राम ट्रांस फैट्स, 215 एमजी कोलेस्ट्रॉल और 51 एमजी सैचिरेटेड फैट्स होते हैं।

यही वजह है कि एक्सपर्ट्स सही डाइट और सही डेयरी लेने पर ज़ोर देते हैं। खासतौर पर उन लोगों के लिए जो दिल या मेटाबॉलिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। दिल की सेहत के लिए सही विकल्प चुनना ज़रूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स को अनहेल्दी खानों की लिस्ट में डाल दिया जाए। इसका मतलब है कि दूध और डेयरी का सेवन करें लेकिन इसका अधिक सेवन शरीर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है।

Heart Diet Tips, dairy products, dairy products harm, dairy products harm for heart,

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं, चिकित्सा सलाह नहीं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Continue Reading

लाइफ स्टाइल

इन आयुर्वेदिक उपायों से बिना एक्सरसाइज भी कम कर सकते हैं वजन

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। बढ़े हुए वजन से परेशान हर व्यक्ति उसे कम करने के कई तरीके अपनाता है। कुछ लोग एक्सरसाइज करके अपना वजन कम करते हैं, वहीं कुछ लोग डाइट में बदलाव करके। वजन घटाना एक स्लो प्रोसेस है लेकिन बहुत छोटी-छोटी चीजों में बदलाव करके आप वेट लॉस कर सकते हैं। जैसे, सुबह खाली आंवला जूस पीने से फायदा हो सकता है। वेट लॉस में आयुर्वेद का विशेष योगदान है। आप अपने खाने-पीने में कुछ बदलाव करके अपना वजन कम कर सकते हैं। कुछ मसाले ऐसे हैं, जो वजन कम करने में बहुत ही कारगर हैं।

हल्दी

हल्दी के बिना कोई भी भारतीय खाना अधूरा है। यह पीला मसाला भारतीय घरों में औषधीय और धार्मिक दोनों महत्व रखता है। हल्दी वेट लॉस प्रॉपर्टीज होती हैं। हल्दी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जो वजन कम करने वाले लोगों के लिए अच्छा संकेत है।

यह एंटीऑक्सिडेंट का भी एक अच्छा स्रोत है। आप हल्दी और काली मिर्च मिलाकर गर्म पानी ले सकते हैं। आप इसे एक गिलास दूध में भी मिलाकर सोने से पहले पी सकते हैं।

जीरा

वजन घटाने के लिए जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। दाल और सब्जी में जीरे का इस्तेमाल करने से इसका स्वाद बढ़ जाता है। जीरा खाने को पचाने में मददगार है।

जीरा पेट में सूजन और गैस बनने से रोकने के लिए जाना जाता है। जीरे को पानी में भिगोकर सुबह सबसे पहले खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

काली मिर्च

काली मिर्च बॉडी से एक्सट्रा फैट को हटाने के लिए जानी जाती है। एक शोध के अनुसार, काली मिर्च में पाया जाने वाला पिपेरिन तत्व नई वसा कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी मददगार है। खासतौर पर अगर आप बेली फैट की वजह से परेशान हैं, तो आपको खाने के ऊपर काली मिर्च जरूर छिड़कना चाहिए।

दालचीनी

खुशबूदार दालचीनी वेट लॉस में बहुत कारगर है। दालचीनी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करती है और शरीर को भरा हुआ रखती है। इसे खाने से भूख भी कंट्रोल होती है।

आप इसे अपनी चाय में शामिल कर सकते हैं, या इसे अपने पैनकेक के साथ ले सकते हैं। आप दालचीनी का एक छोटा सा टुकड़ा भी चबा सकते हैं। यह स्वाद में मीठा होता है।

अदरक

अदरक डाइजेशन को बेहतर करता है और भूख को दबाता है। अदरक में एंटीऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं और इसमें सूजन को कम करने वाले तत्व भी होते हैं। अदरक से भूख में कमी आती है। आप अदरक को सब्जियों में भी डाल सकते हैं।

Continue Reading

Trending