प्रादेशिक
सिद्धू को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, कांग्रेस के 24 बड़े नेताओं की हुई बैठक
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत 24 नेताओं ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में मुलाकात की। नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी को दोबारा तैयार करने के प्रयास के तहत यह बैठक की गई थी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में सत्ता संभाल रही कांग्रेस को 117 में से महज 77 सीटें ही हासिल हुई थी।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल खेड़ा ने कहा कि यह पार्टी को दोबारा तैयार करने की कोशिश है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता खेड़ा को विपक्ष का नेता बनाने की इच्छा जता रहे हैं। जबकि, कुछ नेताओं का कहना है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख नियुक्त किया जाना चाहिए।
एक पूर्व विधायक ने अखबार को बताया कि मीटिंग के दौरान चुनाव में हार और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चाएं की गई। साथ ही खेड़ा को विपक्ष का नेता और साफ छवि के चलते सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर सहमति जाहिर की। खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘हम पता है कि पार्टी बदलाव के जनादेश के साथ भविष्य के फैसले योग्यता और ईमानदारी के आधार पर लेगी।’
खेड़ा ने कहा कि 24 ‘एक समान विचारधारा’ वाले कांग्रेस नेताओं ने सुल्तानपुर लोधी में विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास पर बैठक की। मीटिंग में विधायक, पूर्व विधायक, 2022 चुनाव के उम्मीदवार और पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘हम अच्छी सोच और गंभीरता के साथ पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ेंगे।
प्रादेशिक
दिल्ली में पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच
नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत हो गई। जिन दो छात्रों ने इस हादसे में जान गंवाई है, उनमें से एक छात्र डीटीयू में पढ़ता था और दूसरा परशुराम कालेज में बीबीए का छात्र था। पुलिस मौके पर है और मामले की जांच कर रही है।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सेक्टर-17, रोहिणी में अपने पीजी की चौथी मंजिल से दो छात्रों के गिरने की देर रात 01:10 बजे जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची केएनके मार्ग थाना पुलिस को पता चला कि दो लड़के छत से गिर गए हैं।
स्थानीय जांच में पाया गया कि पीजी की चौथी मंजिल के एक कमरे में मौजूद दो छात्र कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए। वे डीटीयू कॉलेज और बीपीआईटी कॉलेज के छात्र थे। दोनों छात्रों की पहचान ईशान निवासी भरतपुर और हर्ष निवासी पालम कॉलोनी, के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि छात्रों के गिरने के कारणों के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
एनसीसी के प्रदेश स्तरीय कैंप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर फूडमैन विशाल सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, आठ लोगों की मौत
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
लखनऊ में अवैध गैस गोदाम में जबरदस्त ब्लास्ट, आधा दर्जन लोग घायल
-
खेल-कूद3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज : 180 रनों पर ढेर हुई भारतीय टीम, स्टार्क ने झटके 6 विकेट
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, पांच विकेट गिरे, पारी की हार का खतरा मंडराया
-
प्रादेशिक2 days ago
पटना पुलिस ने खान सर को नहीं किया गिरफ्तार, तथ्यहीन पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई करेगी बिहार पुलिस
-
मनोरंजन2 days ago
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर से कमाए 400 करोड़ रुपए