Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिद्धू को फिर प्रदेश अध्यक्ष बनाने की उठी मांग, कांग्रेस के 24 बड़े नेताओं की हुई बैठक

Published

on

Loading

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। शनिवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत 24 नेताओं ने कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में मुलाकात की। नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी को दोबारा तैयार करने के प्रयास के तहत यह बैठक की गई थी। हाल ही में संपन्न हुए चुनावों में सत्ता संभाल रही कांग्रेस को 117 में से महज 77 सीटें ही हासिल हुई थी।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बैठक में शामिल रहे विधायक सुखपाल खेड़ा ने कहा कि यह पार्टी को दोबारा तैयार करने की कोशिश है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता खेड़ा को विपक्ष का नेता बनाने की इच्छा जता रहे हैं। जबकि, कुछ नेताओं का कहना है कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख नियुक्त किया जाना चाहिए।

एक पूर्व विधायक ने अखबार को बताया कि मीटिंग के दौरान चुनाव में हार और भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चाएं की गई। साथ ही खेड़ा को विपक्ष का नेता और साफ छवि के चलते सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर सहमति जाहिर की। खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘हम पता है कि पार्टी बदलाव के जनादेश के साथ भविष्य के फैसले योग्यता और ईमानदारी के आधार पर लेगी।’

खेड़ा ने कहा कि 24 ‘एक समान विचारधारा’ वाले कांग्रेस नेताओं ने सुल्तानपुर लोधी में विधायक नवतेज सिंह चीमा के आवास पर बैठक की। मीटिंग में विधायक, पूर्व विधायक, 2022 चुनाव के उम्मीदवार और पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक के बाद सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘हम अच्छी सोच और गंभीरता के साथ पंजाब के अधिकारों के लिए लड़ेंगे।

प्रादेशिक

दिल्ली में पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत हो गई। जिन दो छात्रों ने इस हादसे में जान गंवाई है, उनमें से एक छात्र डीटीयू में पढ़ता था और दूसरा परशुराम कालेज में बीबीए का छात्र था। पुलिस मौके पर है और मामले की जांच कर रही है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सेक्टर-17, रोहिणी में अपने पीजी की चौथी मंजिल से दो छात्रों के गिरने की देर रात 01:10 बजे जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची केएनके मार्ग थाना पुलिस को पता चला कि दो लड़के छत से गिर गए हैं।

स्थानीय जांच में पाया गया कि पीजी की चौथी मंजिल के एक कमरे में मौजूद दो छात्र कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए। वे डीटीयू कॉलेज और बीपीआईटी कॉलेज के छात्र थे। दोनों छात्रों की पहचान ईशान निवासी भरतपुर और हर्ष निवासी पालम कॉलोनी, के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि छात्रों के गिरने के कारणों के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

Continue Reading

Trending