खेल-कूद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड को 112 रनों पर समेटा
अहमदाबाद। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
टीम के बॉलरों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को मात्र 112 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा अक्षर पटेल ने 6 विकेट लिए। वहीं अश्विन ने 3 विकेट झटके।
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन यह फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई।
बता दें कि आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली बार क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। आज यानी बुधवार को ही इस स्टेडियम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहे।
खेल-कूद
शादी के बंधन में बंधे भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी मोर है. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर कौन है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि हिमानी क्या करती हैं?
तो आपको बता दें कि हिमानी मोर टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. हिमानी हरियाणा के सोनीपत से आती हैं और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी तस्वीर साझा करने से 2 दिन पहले ही हो चुकी थी. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि दोनों की शादी कहां हुई है.
टेनिस से हिमानी का रिश्ता
बताते चलें कि नीरज चोपड़ा की तरह हिमानी भी एक एथलीट रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी टेनिस खेल चुकी है. उन्होंने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी टेनिस गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है. हिमानी ने 2017 में भारत के लिए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि खेल जगत से हिमानी का पुराना रिश्ता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी मोर फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. हिमानी दिल्ली मिरांडा हाउस की स्टूडेंट भी रह चुकी है जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमानी फ्रैंकलिन यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट कोच भी रही हैं.
नीरज चोपड़ा ने गुपचुप की शादी
नीरज चोपड़ा ने बीते रविवार (19 जनवरी) सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर कर शादी की जानकारी साझा की थी. नीरज ने शादी समारोह की तीन तस्वीरें शेयर की. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए नीरज ने लिखा, ” जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने बड़े ही गुपचुप अंदाज में अपनी शादी रचाई.
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
नेशनल3 days ago
मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश