प्रादेशिक
मुंबई के डोम्बिवली रेलवे स्टेशन पर एक दूजे में खोया ये कपल, किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
‘पर्दा नहीं कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना किया, जब प्यार किया तो डरना क्या.’ ये देखिए आज के सलीम और अनारकली को. इस मोमेंट के मुगले आजम जीआरपी ने इन पर केस दर्ज कर लिया है. जब इश्क दीवाना होता है तो दुश्मन जमाना होता है. सो, केस तो होना ही था. यह लविंग कपल दिन-दहाड़े यूक्रेन पर फायर नहीं बरसा रहे थे. इनका जुर्म इतना था कि ये एक दूसरे पर फ्लावरी किसिंग बरसा रहे थे. प्यार दोनों ने किया, बुरा जमाने को लगा और जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया. घटना मुंबई से सटे डोंबिवली रेलवे स्टेशन की है.
प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर 11 बजकर 4 मिनट की मुंबई लोकल…बेखबर किसिंग कपल
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/GUAXXjdWS8
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इस किसिंग कपल का कहर दुनिया भर में छा गया है. क्योंकि इनकी किसिंग के 21 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर यह कपल दुनिया भूल कर एक दूसरे को हग और किस कर रहे हैं. इस वीडियों में पीछे से रेलवे का अनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है. लेकिन इस जोड़ी को उस अनाउंसमेंंट से क्या लेना-देना. ट्रेन आए या जाए, अपनी बला से…इनके लिए तो वक़्त बस यहीं रुक जाए.
इश्क दीवाना तो दुश्मन जमाना, जीआरपी ने किया केस
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल #Couple #Kissing #SocialMedia #ViralVideo pic.twitter.com/KBK462Ov7c
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
मुंबई से सटे ठाणे जिला के डोंबिवली रेलवे स्टेशन की यह घटना है. इस मामले में डोंबिवली रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब पुलिस को इस जांच में क्या मिलेगा, यह तो भगवान जाने. वीडियो में जो अनाउंसमेंट सुनाई दे रहा है, उसमें कहा जा रहा है, ‘ प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई मुंबई लोकल 11 बज कर 4 मिनट की है ‘ इस घटना से स्थानीय लोग नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी नाराजगी की वजह कुछ और है. इनका कहना है कि बढ़ते गुनाहों से डोंबिवली पहले ही बदनाम है, अब चुम्मा-चाटी सरेआम है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस कपल पर शोले बरसा रहा है तो कोई शबनम. कोई इसे बेशर्मी बता रहा है तो कोई बगावत. लेकिन इस कपल के दिलों में तो भई गोविंदा की तरह गाना चल रहा है, मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरी मर्जी’
नेशनल
हैदराबाद : दुर्गा पंडाल में तोड़फोड़, पूजा का सामान फेंका, भड़के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की
हैदराबाद। हैदराबाद के नामापल्ली में कुछ अज्ञात लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल में तोड़फोड़ की है। घटना की सूचना पाकर बेगम बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने लोगों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है।
बताया गया है कि नामपल्ली प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों की ओर से हर साल नवरात्र के मौके पर देवी दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है। इसमें बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए आते हैं। इस बीच गुरुवार रात को यहां डांडिया कार्यक्रम रखा गया था। आयोजकों ने बताया कि गुरुवार की रात डांडिया कार्यक्रम होने तक पुलिस वहां पर तैनात थी। यह पूरा घटनाक्रम कितने बजे हुआ है। इस बात की जानकारी भी अभी तक नहीं मिल सकी है।
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद बेगम बाजार से पुलिस वालों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस घटना के बाद लोगों ने भारी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनी सोसायटी और कर्मचारियों द्वारा हर साल देवी की मूर्ति स्थापित की जाती है
आयोजको ने बताया कि यह आरोपी जब पंडाल में घुसे तो सबसे पहले उन्होंने वहां की लाइट काट दी। इसके बाद उन्होंने वहां पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को भी अपना निशाना बनाया। इसी वजह से घटना का कोई भी सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आ पाया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने बैरिकेडिंग भी हटा दी और पूजा का सभी सामान भी फेंक दिया।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपियों को पकड़ने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि, पुलिस ने सभी लोगों को समझा बूझा कर शांत किया। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी मूर्ति की स्थापना भी करवाई। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल1 day ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म2 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल2 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, कांग्रेस को भारी पड़ी गुटबाजी
-
मनोरंजन3 days ago
सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान गिरा होर्डिंग, कमर में लगी चोट
-
नेशनल1 day ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस