खेल-कूद
नहीं रहा भारत का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, मीडिया ने नहीं दिया ध्यान
नई दिल्ली। भारतीय टीम को विदेशी ज़मीन पर पहली टेस्ट सीरीज़ में जीत दिलाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी 77 वर्षीय अजीत वाडेकर का बुधवार की शाम को देहावसान हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी रेखा और दोनों बेटे शोक में हैं। आपको बता दें कि अजीत ने दक्षिण मुंबई के जसलोक अस्पताल में आखिरी सांस ली।
Ajit Wadekar was an institution, significant beyond his numbers as a cricketer.
Insight into an affable, but very determined pioneer of Indian cricket ?https://t.co/niaAZspg0M pic.twitter.com/bg9lcf8RHw
— ICC (@ICC) August 16, 2018
सचिन तेंदुलकर से शुरु कराई थी पारी:
बता दें, उन्हें 90 के दशक में भारतीय टीम का मैनेजर बनाया गया और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम ने अगले चार साल बेहतरीन प्रदर्शन किया। सचिन तेंदुलकर से पारी की शुरुआत कराने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है।
क्या कहा गावस्कर ने:
सत्तर के दशक में रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान शतक जमाने के बाद उनका बल्ला टूट गया था और स्थानापन्न फील्डर गावस्कर दूसरे बल्लों के साथ मैदान पर आए। वाडेकर ने चार चौके जड़े और आउट हो गए।
ड्रेसिंग रूम में आने के बाद उन्होंने पूछा कि वह बल्ला किसका था, तो गावस्कर ने कहा कि उनका।‘वह आपके लिए मनहूस रहा। लेकिन वाडेकर ने जवाब में कहा, ‘लेकिन वे चार चौके पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे।
वाडेकर ने 1974 के इंग्लैंड दौरे पर नाकामी के बाद कप्तानी गंवा दी। चयनकर्ताओं ने उन्हें पश्चिम क्षेत्र और मुंबई की टीमों से भी हटा दिया। वाडेकर ने क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने बैंकिंग करियर पर फोकस किया।
खेल-कूद
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
गिनी: पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अस्पताल में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.’
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया.” स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक