Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अपनी दो गर्लफ्रेंड्स से एक साथ शादी करेगा ये दिग्‍गज फुटबॉलर!

Published

on

This legendary footballer will marry together with her two girlfriends

Loading

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो एक साथ दो लड़कियों से शादी रचा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो रोनाल्डिन्हो बीते दिसंबर से ही रियो डी जेनेरियो स्थित अपने घर में दोनों प्रेमिकाओं प्रिसकिला कोएल्हो और बैट्रिज सूजा के साथ रह रहे हैं।

बैट्रिज के साथ रोनाल्डिन्हो 2016 से संपर्क में हैं, लेकिन प्रिसकिला के साथ उनकी नजदीकियां बरसों पुरानी हैं। ब्राजील की एक रिपोर्ट की मानें तो रोनाल्डिन्हो ने बीते साल जनवरी में दोनों को सगाई की रिंग भी गिफ्ट की थी। वहीं, खबर ये भी है कि इस पूर्व फुटबॉल स्टार खिलाड़ी की बहन डेसी अपने भाई के इस रवैये से खासा नाराज हैं। उन्होंने साफ किया है कि वो इस समारोह में नहीं आएंगी।

रोनाल्डिन्हो की इस निजी जिंदगी के बारे में लगाई जा रही अटकलों और उड़ती खबरों को ब्राजील के जाने-माने सिंगर और रोनाल्डिन्हो के पड़ोसी ने पुष्टि कर दी है कि उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। कई सारे सेलेब्रेटी समारोह में शिरकत कर सकते हैं।

बता दें कि दोनों ही प्रेमिका बेलो होरिजोन्टे की रहने वाली हैं, जहां एटिलेटिको मेनेरियो के साथ इस खिलाड़ी ने फुटबॉल खेला था। हालांकि इस सुपरस्टार खिलाड़ी ने कभी अपने इस रिश्ते पर किसी सार्वजनिक जगह पर बयान नहीं दिया।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending