उत्तर प्रदेश
आज देश और दुनिया के हर निवेशक की पहली पसंद है यूपी: नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’
लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP GIS) की तैयारियों में जोरशोर से जुटे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में निवेशकों और उद्यमियों को बैंक ऋण देने के लिए तैयार नहीं होते थे। अधिकारी निवेशक को सहयोग नहीं करते थे। इसी के चलते आजादी के 70 साल तक यूपी का औद्योगिक विकास नहीं हुआ। युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ा।
नंदी रविवार को अपने कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सिलसिले में पत्रकारों से मुखातिब थे।
नंदी का दावा है कि प्रदेश में बीते 6 वर्ष के कार्यकाल में कानून व्यवस्था में हुए सुधार और ढांचागत विकास के बूते आज देश और दुनिया के हर निवेशक की पहली पसंद यूपी बना है। इतना ही नहीं जो बैंक पहले ऋण देने से कतरा थे, अब ऋण देने के लिए निवेशकों के पीछे भाग रहे हैं।
अधिकारी भी निवेशकों की समस्या का समाधान कर रहे है। जीएसआई से प्रदेश दस खरब डालर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ेगा, इससे यूपी के गांवों तक निवेश पहुंचेगा।
नंदी ने कहा कि निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने निजी औद्योगिक पार्क की नीति लागू की है। लखनऊ में स्कूटर इंडिया की बंद पड़ी फैक्ट्री, प्रतापगढ़ में एटीएल ट्रैक्टर फैक्टी सहित एनसीआर में बंद पड़ी फैक्ट्रियों में प्लाटिंग कर निवेशकों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे।
ग्राम समाज की जमीन पर भी निवेशकों को उद्योग स्थापित करने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, सपा-बसपा शासन में औद्योगिक क्षेत्रों में लोगों ने भूखंड आवंटित करा लिए लेकिन अभी तक यूनिट स्थापित नहीं की है। नियमानुसार कुछ समय अवधि में यूनिट स्थापित करनी होती है। ऐसे खाली भूखंडों का आवंटन रद्द वास्तविक निवेशकों को वह भूखंड दिए जाएंगे।
अदाणी के कारण नहीं पड़ेगा प्रभाव
नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि अदाणी ग्रुप पर लगे आरोप के चलते यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, अदाणी ग्रुप की कंपनियां जो काम कर रही हैं या जिस क्षेत्र में निवेश करेंगी, वह सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत करेंगी। सरकार भी एमओयू के तहत उन्हें रियायत और सुविधाएं देगी।
50 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क यूपी के पास होगा
नंदगोपाल गुप्ता नंदी का दावा है कि आगामी एक साल बाद देश का 50 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क यूपी के पास होगा। दो वर्ष बाद 21 एयरपोर्ट के साथ यूपी सबसे अधिक एयरपोर्ट वाला प्रदेश होगा। ऐसे में दुनिया का निवेशक यूपी आएगा ही।
बुंदेलखंड और पूर्वांचल में निवेश बढ़ेगा
नंदी ने कहा कि यूपी में सालों तक राज करने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने न तो यूपी की क्षमताओं को पहचाना न ही यूपी के औद्योगिक विकास की पहल की। सपा शासन में गुंडाराज, माफियावाद और बसपा राज में पैसा और भ्रष्टाचार हावी था। योगी सरकार के प्रयास का परिणाम है कि अब बुंदेलखंड, पूर्वांचल और मध्यांचल में भी निवेश हो रहा है।
कारोबार परिवार के हवाले
नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में आचार संहिता के साथ आचरण संहिता का पालन भी करना पड़ता है। मंत्री बनने के बाद आचरण संहिता का पालन करते हुए उन्होंने अपने सभी व्यापार और उद्योग परिवार के सदस्यों को सौंप दिए हैं। ताज ग्रुप ने प्रयागराज में ताज होटल खोलने का प्रस्ताव रखा है। बेटे की कंपनी ताज ग्रुप के साथ मिलकर प्रयागराज में पांच सितारा होटल खोल सकती है।
ट्विटर पर नहीं, हमसे मांगे सूची
नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट 2018 में हुए 4.68 लाख करोड़ के एमओयू में से 4 लाख करोड़ के एमओयू धरातल पर उतरे हैं। इन्हें 1800 करोड़ की सब्सिडी भी दी गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ट्वीटर पर बात न करें। वह हमसे सूची मांगें, फिर धरातल पर ले जाकर बताएंगे कितने उद्योग लगे हैं।
उत्तर प्रदेश
सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर एक्शन पर रोक के फैसले का मौलाना अरशद मदनी ने किया स्वागत
नई दिल्ली। बुलडोजर एक्शन को लेकर सुप्रीम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया अपनाए बिना बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने यह भी बताया है कि अगर कोई अनधिकृत निर्माण किया गया है तो ऐसे केस में यह फैसला लागू नहीं होगा। कोर्ट ने कहा, घर बनाना संवैधानिक अधिकार है। राइट टू शेल्टर मौलिक अधिकार है।
मौलाना अरशद मदनी ने किया फैसले का स्वागत
कोर्ट के इस फैसले का जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने स्वागत किया है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा, कोर्ट ने बिल्कुल सही स्टैंड अपनाया है। यह जमीयत उलेमा हिंद की बड़ी उपलब्धि है। हम मुबारकबाद देते हैं उन जजों को जिन्होंने लोगों की दिल की बात को सुना है, उनकी परेशानियां अपनी परेशानी समझी है। खुदा करें हमारे देश में इसी तरह गरीबों को सही हक देने के फैसले होते रहे। हम तो यह समझते हैं कि फैसला बहुत अच्छा आया है।
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि, “कोई चीज वैध हो या अवैध “इसका फैसला न्यायपालिका करेगी। यहां फैसला आज सुप्रीम कोर्ट ने जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से गैरकानूनी बुलडोजर कार्रवाई को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनाया है। मौलाना अरशद मदनी ने गैरकानूनी बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के इस फैसला का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों से बुलडोजर कार्रवाई पर लगाम लगेगी।
बता दें कि इससे पहले इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने बयान देते हुए कहा था कि बुलडोजर कार्रवाई करने वाले आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का जानी चाहिए।
-
फैशन1 day ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट1 day ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल23 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
नेशनल2 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य5 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
वीडियो1 day ago
VIDEO: बीजेपी नेता ने कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल