उत्तराखंड
उत्तराखंड के होम स्टे की बुकिंग के लिए पोर्टल लांच करेगा टूरिज्म बोर्ड, विदेशी पर्यटक भी आएंगे

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में होम स्टे के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही बोर्ड इसके लिए अलग से पोर्टल लांच करेगा। पोर्टल के माध्यम से न केवल देश, बल्कि दुनियाभर के पर्यटक भी सीधे बुकिंग करके होम स्टे तक पहुंच सकेंगे।
प्रदेश में इस वक्त पांच हजार से ज्यादा होम स्टे पंजीकृत हैं। प्रत्येक होम स्टे का नाम, पता, फोन नंबर आदि की सूचना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी तक इन होम स्टे की बुकिंग की कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था नहीं थी।
पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। होम स्टे संचालकों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होम स्टे के निशुल्क पंजीकरण का सहमतिपत्र देना होगा। इसके लिए उन्हें अपने होम स्टे का नाम, स्वामी का नाम, पंजीकरण संख्या, कुल कक्षों की संख्या, होम स्टे की श्रेणी, जिला, मोबाइल नंबर व ई-मेल की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर भरकर पर्यटन विकास परिषद में जमा करानी होगी।
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध
इस सहमति के बाद सभी होम स्टे को परिषद की ओर से यात्रियों, पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोर्टल का लाभ राज्य में आवास विकल्पों की तलाश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को होगा।
इसके लिए परिषद सुव्यवस्थित बुकिंग प्रक्रिया अपनाएगी। माना जा रहा कि इससे होम स्टे की आय में बढ़ोतरी होगी। जिन लोगों के पास अपने प्रचार-प्रसार की सुविधा नहीं है, उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से सीधे बुकिंग का अवसर मिलेगा।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वाईके पंत के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सभी होम स्टे से सहमतिपत्र लिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। इससे उनका चयन और बुकिंग सुविधाजनक होगी और आय में बढ़ोतरी हो जाएगी।
उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभनगर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर आस्था के डुबकी लगाते नजर आए। उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। सीएम धामी फैमिली के साथ वोट पर बैठकर त्रिवेणी संगम पहुंचे। प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार का दिन अहम जा रहा है। देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ नगर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवन स्नान किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ हमारे कार्यकाल में आया है।
सीएम ने की पीएम-सीएम की सराहना
सीएम धामी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया। वहां आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रयागवाल मार्ग पर आयोजित ‘ज्ञान महाकुंभ’ में भाग लिया।
हरिद्वार अर्द्धकुंभ में किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री धामी ने वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ के लिए भी सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया। उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर समृद्धि और प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़े। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड मंडपम जैसे केंद्र उनकी यात्रा को सुविधाजनक बना रहे हैं।
-
मुख्य समाचार17 hours ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
नेशनल2 days ago
राजनीतिक दलों की मुफ्त सुविधाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में AAP की सरकार जाते ही सीबीआई का बड़ा एक्शन, परिवहन विभाग के छह अधिकारी गिरफ्तार
-
राजनीति3 days ago
“मुझे झूठे मामले में फसाया जा रहा है”, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम का करेंगे दौरा
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 18 एपिसोड्स की होगी जांच, जिन जजों ने की अभद्र भाषा का इस्तेमाल, उनपर FIR का डर
-
राजनीति3 days ago
चुनाव जीतने के बाद बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा ने खाटू श्याम पहुंचकर टेका माथा