करियर
आरक्षण पर सरकार का बड़ा फैसला, अब सरकारी नौकरियां मिलना हुआ आसान
अगरतला। सरकारी नौकरियों की तलाश में कई युवा लड़कियां, कई युवा लड़के पलायन, आर्थिक तंगी और लघु संसाधनों जैसी समस्याओं का सामना करते हैं। रात-रात भर की तैयारियों और कड़ी मेहनत के बावजूद वो नौकरियों से चूक जाते हैं। कारण, आरक्षण। लेकिन सरकार ने इस बला से लड़कियों को फ़िलहाल रहत दी है। सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकारी नौकरीयों में महिलाओं को भी रिजर्वेशन मिलेगा। जिसके लिए पुरानी भर्ती नीति को रद्द कर दिया गया है और नई नीति तैयार की गई है। इसकी घोषणा त्रिपुरा सरकार ने शनिवार 19 मई को की।
राज्य सरकार ने कहा कि ये कदम नौकरी में सभी को समान अवसर देने के लिए उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक विभिन्न सरकारी नौकरियों के साथ-साथ पुलिस भर्ती में भी महिलाओं के लिए दस प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है। त्रिपुरा सरकार के शिक्षा एवं कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, “ये कदम सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। नियुक्ति में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होना चाहिए और योग्य उम्मीदवार को ही प्रशासन का हिस्सा बनने का मौका मिलना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि ‘सी’ और ‘डी’ ग्रेड के पदों पर नियुक्ति के लिए अलग संस्थान बनाए जाएंगे। साथ ही त्रिपुरा पब्लिक सर्विस कमिशन को और मजबूत किया जाएगा। सरकार ने न्यायिक अधिकारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने का भी निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश का प्रथम चरण घोषित
लखनऊ। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा सत्र 2024-25 (एक वर्षीय) और सत्र 2024-26 (दो वर्षीय) के लिए प्रदेश में संचालित राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रथम चरण के चयन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चयनित अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in अथवा http://www.upvesed.gov.in/dte पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
10 से 16 अगस्त तक होगा प्रवेश
राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि प्रथम चरण के प्रवेश की तिथि 10 अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करके बुलावा पत्र का प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी चयन की सूचना दी जा रही है।
फ्रीज और फ्लोट में से चुनना होगा एक विकल्प
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र की प्रति, सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्रों की प्रतियों और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रवेश लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी को फ्रीज (स्थिर) और फ्लोट (विस्थापित) में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा, जिसके आधार पर उन्हें संस्थान में प्रवेश मिलेगा।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल1 day ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म2 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल2 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, कांग्रेस को भारी पड़ी गुटबाजी
-
मनोरंजन3 days ago
सिंगर तुलसी कुमार के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान गिरा होर्डिंग, कमर में लगी चोट
-
नेशनल1 day ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस