उत्तर प्रदेश
जज के दुर्व्यवहार से परेशान दरोगा मरने के लिए पटरी पर लेटा, पुलिस ने समझा-बुझाकर किया शांत
अलीगढ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में जज के व्यवहार से परेशान होकर यूपी पुलिस का एक दरोगा आत्महत्या के इरादे से रेल की पटरी पर जाकर लेट गया। गनीमत रही कि ट्रैक पर किसी ट्रेन के आने से पहले इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे रेलवे ट्रैक से उठाकर वापस लाए। अब घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में उसने बताया कि वो मजिस्ट्रेट के गलत व्यवहार की वजह से वह खुदकुशी करने आया है। हालांकि साथियों की समझाइश के बाद दरोगा जैसे-तैसे उनके साथ वापस गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना का है। यहां पर तैनात सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार मंगलवार को कोर्ट पहुंचे थे। सचिन कुमार बाइक चोर गैंग के 5 अरोपियों को लेकर 4 बजे कोर्ट पहुंचे थे। वह कोर्ट में आरोपियों की रिमांड मांगने के लिए गए थे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि उनके साथ ही जज ने गलत व्यवहार कर दिया और गलत लोगों को गिरफ्तार करने की बात कह डाली।
दरोगा सचिन कुमार का आरोप है कि वह कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें बुलाया लेकिन आरोपियों को रिमांड नहीं थी। वायरल वीडियो में मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे मजिस्ट्रेट ने जबरन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक कोर्ट में खड़ा रखा है। उसे हर 10 मिनट में चेंबर में बुलाते थे और भला-बुरा कहते थे। मजिस्ट्रेट ने उससे कहा कि वह मुस्लिम लड़कों को फर्जी गिरफ्तार कर लाया है।
फर्जी गिरफ्तारी पर दरोगा ने मजिस्ट्रेट के सामने दलील रखी और बताया कि जिन 5 लोगों को उसने गिरफ्तार किया है वह सभी आदतन अपराधी हैं और सभी हिस्ट्रीशीटर भी हैं लेकिन मजिस्ट्रेट ने उसकी नहीं सुनी और बार-बार उसके साथ गलत व्यवहार करते रहे. इस पूरी घटना से सब इंस्पेक्टर सचिन इतना ज्यादा व्यथित हो गया कि उसने खुदकुशी की ही ठान ली. सब इंस्पेक्टर सचिन सीधे रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया. जब उसके साथियों को पता चला तो बन्ना थाने का स्टाफ सब इंस्पेक्टर को बचाने के लिए पहुंच और जबरन वापस लेकर आए हैं।
उत्तर प्रदेश
रायबरेली में ट्रेन को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई है। एक मालगाड़ी सीमेंटेड स्लीपर से टकराई, लेकिन सूझबूझ से हादसा होने से बच गया। आशंका है कि खेत में रखे 3 स्लीपरों को खींचकर ट्रैक पर लाकर रखाा गया। हादसे के बाद 20 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। रायबरेली के लक्ष्मणपुर स्टेशन का मामला है।
जानकारी के मुताबिक सतना से सीमेंट क्लिंकर लेकर कुन्दनगंज मालगाड़ी रायबरेली की ओर आ रही थी। मंगलवार की देर रात लक्ष्मणपुर और दरियापुर स्टेशन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या 15 सी के पास अचानक ट्रैक पर रखे सीमेंटेड स्लीपर से मालगाड़ी जा टकराई। तेज आवाज़ के होने पर चालक ने मालगाड़ी रोक कर स्लीपर को हटाया और रेल अधिकारियों को सूचना दी।
इस दौरान करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी वहीं खड़ी रही। मौके पर ऊंचाहार आरपीएफ की टीम पहुंची और जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि इस समय ट्रैक मरम्मत का काम चल रहा है जिसके लिए सीमेंटेड स्लीपर बगल के खेतों में रखे हैं, उन्ही को अराजकतत्वों ने ट्रैक पर रखा होगा। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ऊंचाहार का कहना है कि मालगाड़ी से ट्रैक पर पड़े एक सीमेंटेड स्लीपर से टकराने की घटना सामने आई है। इस प्रकरण में साजिश के बिन्दु समेत अन्य जांच करते हुए कार्रवाई की रही है।
-
आध्यात्म4 hours ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारतीय लड़की बनेगी पाकिस्तान क्रिकेटर की दुल्हन, कबूल करेगी इस्लाम
-
नेशनल2 days ago
सपा सांसद इकरा हसन ने यति नरसिंहानंद के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, बोलीं- ये नाकाबिले बर्दाश्त
-
नेशनल2 days ago
आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी की छापेमारी, मनीष सिसोदिया भड़के
-
नेशनल23 hours ago
हरियाणा ने दिखा दिया, जलेबी फैक्ट्री में नहीं मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है : गौरव भाटिया
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के बाहर ब्लास्ट, तीन चीनी नागरिकों की मौत, 10 घायल
-
नेशनल1 day ago
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, कहा- रुझानों को जानबूझकर वेबसाइट पर धीरे शेयर किया जा रहा