Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात में भी लागू होगा UCC, सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया समिति का एलान

Published

on

Loading

अहमदाबाद। उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होगा। आज सीएम भूपेंद्र पटेल ने इसको लेकर बड़ा एलान किया है। सीएम ने समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने और कानून बनाने के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा की।समिति राज्य सरकार को 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी।

गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस बात का एलान किया। मुख्यमंत्री ने गुजरात में यूसीसी लागू करने के समिति के गठन की घोषणा कर पहला कदम उठा लिया है। ऐसे में उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में भी यूसीसी को लागू करने के साफ संकेत मिल गए है।

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 5 सदस्यों कमेटी के गठन का ऐलान किया है। यूसीसी के लिए मसौदा तैयार कर यह कमिटी 45 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कमिटी यूसीसी के संबंध में जनता से सुझाव मांगेगी। इसके साथ ही सभी धर्मों के गुरुओं से भी चर्चा करेगी। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने और कानून बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की रिटायर जज रंजना देसाई की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति 45 दिनों में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर सरकार निर्णय लेगी। इसके साथ ही सीएम ने बताया कि कॉमन सिविल कोड के नियम में आदिवासी समाज के रीति-रिवाज का संरक्षण किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने जो वादा किया है, उसको ध्यान में रखा जाएगा।

ऑफ़बीट

भीषण सड़क हादसे में कार सवार माता-पिता की मौत, दो बच्चों की बची जान

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चमत्कारिक रूप से उनके दो बच्चों की जान बच गई। दोनों बच्चे घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर विशाल जैन अपनी कार से अहमदाबाद लौट रहे थे, तब उनकी कार तेज गति से आगे चलने वाले ट्रक से टकरा गई। हादसे में विशाल और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार, ट्रक में फंस गई थी।

मृतक के परिवार ने बताया कि सुबह 4 बजे हमें पुलिस कॉल आया और कहा गया कि विशाल और उसकी पत्नी की हादसे में मौत हो गई है। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतक विशाल अहमदाबाद के शाहीबाग का रहने वाला है और स्क्रैप का बिजनेस करता है। उसके दो बच्चों में एक 8 साल की बेटी और दूसरा 5 साल का बेटा है। परिवार में विशाल के माता-पिता और भाई-भाभी हैं।

Continue Reading

Trending