नेशनल
अगर आपके फोन में सेव है UIDAI नाम से यह नम्बर, तो तुरंत हो जाएं ALERT
शुक्रवार को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) सोशल मीडिया पर फिर सवालों के घेरे में आ गया। इस बार सवाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर की कांटेक्ट लिस्ट में अचानक UIDAI का हेल्पलाइन नंबर 18003001947 डिस्प्ले होने पर उठा है। ट्विटर पर एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा-क्या आपके फोन की कांटेक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई का हेल्पलाइन डिस्प्ले हो रहा है? इसके तुरंत बाद तहलका मच गया।
यूआईडीएआई ने हालांकि बयान जारी कर कहा कि उसने किसी मोबाइल मैन्युफैक्चरर या टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से प्राधिकरण का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003001947 स्मार्टफोन पर अपडेट करने को नहीं कहा है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि यह नंबर वैध नहीं है। कुछ लोग प्राधिकरण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। प्राधिकरण का वैध हेल्पलाइन नंबर 1947 है, जो बीते दो साल से काम कर रहा है।
क्या है मामला –
स्मार्टफोन में प्राधिकरण का नंबर अचानक डिस्प्ले होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर ने निजता का मुद्दा उठाते हुए इस पर चिंता जाहिर की। हालांकि यह नंबर सभी स्मार्टफोन में नहीं दिख रहा है। लेकिन ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में यह शो हो रहा है। इस खबर के वायरल होने के बाद कई लोग अपना फोन चेक करते पाए गए।
क्या है कारण –
ज्यादातर नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जीमेल एकाउंट को लिंक करने की बाध्यता होती है। ऐसा करने से कांटेक्ट लिस्ट फोन में अपने आप अपडेट हो जाती है। जानकारों की मानें तो प्राधिकरण का नंबर वहीं से हर फोन में अपडेट हुआ है। 18003001947 प्राधिकरण का पुराना नंबर है जो अब इस्तेमाल में नहीं है। इसलिए अगर आपको फोन में यह नंबर दिख रहा है तो उसे एडिट कर 1947 कर लें, जो वर्किंग है।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला –
ऐल्डरसन ने ट्वीट में UIDAI से सवाल किया, ‘अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों के कई यूजर्स के फोन में उनकी जानकारी के बिना आधार का फोन नंबर सेव है। इनके पास आधार कार्ड नहीं है, इनके फोन में mAadhaar ऐप इंस्टॉल नहीं है। आप बताएंगे ऐसा क्यों?’ इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर बहुत से लोगों ने अपने अड्रेस बुक का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म10 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म10 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में भीड़ नियंत्रण को तैनात होंगे 180 घुड़सवार पुलिसकर्मी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी में प्रत्येक क्षेत्र में देखने को मिला आमूलचूल परिवर्तनः सीएम योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोवर्धन पूजा पर गोआश्रय स्थलों में धूमधाम से होगा गोपूजन