नेशनल
शीतकालीन सत्र के कामकाज को लेकर नाराज हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव
नई दिल्ली। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी मुद्दे पर विपक्ष और सरकार के बीच शीतकालीन सत्र के कामकाज को लेकर गतिरोध जारी रहने के बीच आध्यात्मिक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक है।
सद्गुरु जिनके एक्स पर 4 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक है। ख़ासकर तब जब हम दुनिया के लिए लोकतंत्र का प्रतीक बनने की आकांक्षा रखते हैं। भारत के वेल्थ क्रिएटर्स और रोज़गार देने वालों के खिलाफ राजनीतिक बयानबाज़ी का विषय नहीं बनने चाहिए.. अगर कोई खामियां हैं, तो उन्हें कानून के दायरे में संभाला जा सकता है, लेकिन उन्हें राजनीतिक फ़ुटबॉल नहीं बनना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में कारोबार बढ़ता रहना चाहिए। तभी भारत प्रगति करेगा।
संसद में हंगामा क्यों?
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस ने लोकसभा में गौतम अडानी का मुद्दा उठाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाया है। हालांकि, इंडिया अलायंस के अन्य दलों ने इस मुद्दे से दूरी बना रखी है। संभल में हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी ने सरकार को निशाने पर लिया है। स्पीकर जगदीप धनखड़ को राज्यसभा से हटाने के लिए विपक्ष आक्रामक हो गया है। संसद सत्र 20 दिसंबर को खत्म होगा तो क्या यह पूरा सत्र असमंजस में ख़त्म होगा या क्या? ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
मोदी-अडानी विरोधी जैकेट पहनकर प्रदर्शन
अडानी घोटाले को लेकर कांग्रेस ने लगातार चौथे दिन संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस सांसदों ने जैकेट पहनी और अडानी और मोदी पर निशाना साधा। जैकेट पर विमान में एक साथ यात्रा करते हुए दोनों की तस्वीर साहसपूर्वक मुद्रित की गई थी। इस टी-शर्ट पर ‘मोदी-अडानी एक हैं, अडानी सेफ हैं’ कमेंट किया गया था। राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोदी अडानी मामले की जांच नहीं कर सकते क्योंकि एक बार जांच शुरू करने के बाद मोदी को खुद जांच का सामना करना पड़ेगा।
अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को मिला न्योता, विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे शिरकत
नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण समारोह के लिए भारत को न्योता भेजा है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर इसकी पुष्टि की गई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति की ओर से कई देशों के गणमान्य नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। भारत को भी ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय की ओर बताया गया है कि ट्रम्प-वेन्स उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन