Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल पर लगाए गए वैट-सेस की दर सबसे कमः सुरेश खन्ना

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर नारेबाजी और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पलटवार करते हुए कहा है कि आईना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो, फिर दिखाया करो। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ जिन लोगों द्वारा सभी प्रमुख शहरों एवं कस्बों में पेट्रोल पंप पर महंगाई के खिलाफ नारेबाजी और धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्हें यह देखना चाहिए की अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए वैट व सेस की दर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि बिना तथ्यों को समझे इस तरह दैनिक जीवन की सामान्य गतिविधियों को अवरुद्ध करना किसी भी दृष्टि से न्याय संगत नहीं है।

खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर कर की दर18.74 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 12.44 रुपए प्रति लीटर है, जबकि अन्य राज्यों जैसे राजस्थान में पेट्रोल पर राज्य कर 27.93 व डीजल पर राज्य कर 19.15 रुपए प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 26.67 व डीजल पर 15.85 रुपए प्रति लीटर, उड़ीसा में पेट्रोल पर 22.27 रुपए प्रति लीटर व डीजल पर 19.88 रुपए प्रति लीटर व तमिलनाडु में पेट्रोल पर 23.40 रुपये प्रति लीटर राज्य कर है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महाराष्ट्र में पेट्रोल पर राज्य कर 28.12 व डीजल पर 16.94 रुपए प्रति लीटर, छत्तीसगढ़ में डीजल पर 17.84 रुपए प्रति लीटर, जबकि तेलंगाना में पेट्रोल पर 24.70 रुपए प्रति लीटर तथा झारखंड में डीजल पर 15.70 रुपए प्रति लीटर राज्य कर के रूप में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर 21.02 रू0 तथा डीजल पर 14.58 रुपए प्रति लीटर जबकि पंजाब में पेट्रोल पर 22.45 रू0 व डीजल पर 12.88 रुपए प्रति लीटर तथा दिल्ली में पेट्रोल पर 21.88 रुपए प्रति लीटर राज्य कर के रूप में वसूल किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल का उपभोक्ता मूल्य 92.09 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल का मूल्य 86.11 रुपए प्रति लीटर है। वहीं दूसरे राज्यों राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 101.36 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 94.55 रुपए प्रति लीटर, आंध्र प्रदेश में पेट्रोल 100.27 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 94.57 रुपए प्रति लीटर तथा उड़ीसा में पेट्रोल की कीमत 95.55 तथा व डीजल 93.40 रुपए प्रति लीटर है।

तमिलनाडु में जहां पेट्रोल की कीमत 96.28 रुपए प्रति लीटर है वही महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 101.04 रुपए प्रति लीटर व डीजल 93.04 रुपए प्रति लीटर है । इसी प्रकार तेलंगाना में पेट्रोल की कीमत 98.55 रुपए प्रति लीटर व छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमत 92.73 रुपए प्रति लीटर, झारखंड में डीजल की कीमत 90.59 रुपए प्रति लीटर है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 94.81 रुपए प्रति लीटर व डीजल 88.56 रुपए प्रति लीटर तथा दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.82 रुपए प्रति लीटर व पंजाब में डीजल की कीमत 87.72 रुपए प्रति लीटर है।

प्रादेशिक

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर, कंकड़बाग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

Published

on

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कंकड़बाग में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। कंकड़बाग इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद बदमाश एक घर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है।

ये पूरा मामला बिहार की राजधानी पटना के राम लखन सिंह पथ कंकड़बाग इलाके का है। यहां एक घर में घुसे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। घटना की सूचना पर 5 थानों की पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस घटना ने इलाके में अफरा तफरा का माहौल बना दिया है।

पटना में फायरिंग कर के घर में छिपे बदमाशों में से दो को पकड़ लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 3 अपराधी अभी भी घर में छिपे हुए हैं। पुलिस उन्हें सरेंडर कराने की कोशिश में जुटी है। मामले में खुद सदर एएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पटना एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

पटना में हुई गोलीबारी के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान भी सामने आया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। हम कई बार से कह रहे हैं कि एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब बिहार में दो सौ राउंड से अधिक गोलियां नहीं चलतीं। ये हर रोज होता है। पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है। आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं। पुलिस हिरासत में लोगों को प्रताड़ित किया जाता है। हिरासत में मर जाते हैं और कोई इसका जवाब नहीं देता है। मुख्यमंत्री को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल वही करते हैं जो उनके अधिकारी कहते हैं।

Continue Reading

Trending