Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: राज्यपाल ने दिए निर्देश, योग दिवस पर विश्व कीर्तिमान बनाएं राज्य विश्वविद्यालय

Published

on

UP Governor gave instructions on Yoga Day

Loading

लखनऊ। उप्र की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में 21 जून योग दिवस की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विवि विश्व कीर्तिमान बनाने की सशक्त दावेदारी करने के लिहाज से तैयारी करें।

बैठक में कई कुलपतियों ने बताया कि उन्होंने योग पखवाड़ा शुरू कर दिया है। अन्य विश्वविद्यालय 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष ‘हर घर आंगन योग’ की थीम पर जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि जहां विशेष क्षमता और अधिक संसाधन हैं, वे थीम आधारित योग को आयोजन का हिस्सा बनाएं।

उन्होंने जलयोग, जल में योग, मलखम्भ, नृत्य के साथ योग, संगीत के साथ योग जैसी विविध योग थीम को आधार बनाकर आयोजन कराने को कहा। इन गतिविधि में विद्यार्थियों को जोड़ने का निर्देश दिया।

उन्होंने विवि की ओर से गोद लिए गांवों में, आंगनबाड़ी केंद्रों, गर्भवती महिलाओं के लिए भी योग शिविर का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षकों के निर्देशन में कराने को कहा। राज्यपाल ने शहीद स्मारकों, ऐतिहासिक धरोहरों, संगम स्थल, गंगा घाटों पर भी योग कराने को कहा। उन्होंने समीक्षा बैठक में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस की तैयारियों की भी जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश

डीएम साहब को लगी प्यास, बिसलरी की जगह आ गई बिलसेरी, 3000 बोतल करवा दी नष्ट

Published

on

Loading

बागपत। बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां कलेक्टर एक कार्यक्रम में बैठे थे, तभी उन्हे प्यास लगी। सामने पानी की बोतल देखते ही वो चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये।

दरअसल, बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया. फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो, वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।

Continue Reading

Trending