जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।
बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,
“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”
जम्मू-कश्मीर
जम्मू के बिशनाह इलाके में आर्टिस्ट को डांस करते आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत
जम्मू कश्मीर : जम्मू के बिशनाह इलाके में एक आर्टिस्ट की डांस करने के दौरान स्टेज पर जान चली गई। हादसा कोथे गांव के गणेश उत्सव कार्यक्रम में हुआ। जानकारी के अनुसार, 20 साल का आर्टिस्ट योगेश गुप्ता लड़की की कॉस्ट्यूम पहनकर ऊँ नम: शिवाय भजन पर प्रस्तुति दे रहा था। तभी वह गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
जानकारी के अनुसार, गरीब परिवार होने की वजह से योगेश ने अपनी जिम्मेवारी समझी और भरण-पोषण के लिए काम करने लगा। वह 10वीं तक पढ़ाई किया था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता मजदूरी का काम करते हैं। परिवार का कहना है कि जब हमें पता चला कि उसे हार्ट अटैक हुआ है तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने हमें बताया कि इसको हार्ट अटैक आया है। योगेश गुप्ता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पड़ोसियों का कहना है कि योगेश जगराता में डांस वगैरह करता था। वह जगराता में गया था तो सूचना मिली कि उसे हार्ट अटैक आ गया है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो वह बेहोश था। अस्पताल में ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि योगेश घर में कमाने वाला अकेला था। इसलिए सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासत तेज, सपा में आपसी कलह उभरी
-
नेशनल2 days ago
इस साल कितने लोग कर सकेंगे हज यात्रा, भारत सरकार ने दी जानकारी