Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

फैशन

Heavy makeup की जगह अपनाएं इन लाइट मेकअप हैक्स को, दिखेंगी फ्रेश और यंग  

Published

on

light makeup hacks inseated of Heavy makeup

Loading

ऑफिस से लेकर पार्टी तक में जाने के लिए मेकअप का सलेक्शन काफी चैलेंजिंग होता है क्योंकि यहां आपको फ्रेश और यंग दिखने के लिए heavy makeup की नहीं बल्कि स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हुए लाइट मेकअप की जरूरत होती है। इन लाइट मेकअप हैक्स से आपका टाइम भी बचेगा और आप काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें

पैरों पर टैनिंग की समस्या में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, होगा फायदा

लालू यादव को अपनी किडनी देंगी बेटी रोहिणी आचार्य, इसी महीने सिंगापुर में होगा ट्रांसप्लांट

आइए, जानते हैं कुछ कमाल के मेकअप हैक्स, जिनसे आपका लुक हैवी नहीं लगेगा।

मस्कारा लगाएं

आप अगर आईलाइनर लगाने में परफेक्ट नहीं हैं, तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप मस्कारा लगाकर भी आंखों की खूबसूरती को हाइलाइट कर सकते हैं।

न्यूड शेड लिपस्टिक

रेड या पिंक कलर की लिपस्टिक आप पार्टी या फिर आउटिंग के वक्त लगाते होंगे लेकिन अगर आप नेचुरल और लाइट मेकअप लुक चाहते हैं, तो आप न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकते हैं।

फाइन लाइन काजल  

काजल अप्लाई करना भी एक ऐसा ही मेकअप हैक है, जिससे आपकी आंखें हाइलाइट होती हैं। आपको मोटा काजल नहीं लगाना है बल्कि आप फाइन लाइन काजल लगा सकते हैं। इससे आपका लुक बिल्कुल भी हैवी नजर नहीं आएगा।

बी बी क्रीम

आप अगर मेकअप की हैवी लेयर्स के बीच में नहीं दबना चाहते हैं, तो आप बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपके चेहरे के छोटे-छोटे दाग-धब्बे और निशान भी छुप जाएंगे। बी बी क्रीम आपको अच्छी कवरेज देती है। आपको अपनी स्किनटोन से मैच होती हुई क्रीम अप्लाई करनी है।

कलर लिप बाम

आपको अगर लिपस्टिक नहीं लगानी है, तो आप कलर लिप बाम भी लगा सकते हैं। इससे आपके लिप्स हाइड्रेट रहेंगे और लिप्स की कवरेज भी हो जाएगी। आप लाइट कलर लिप बाम ले सकते हैं।

heavy makeup, light makeup hacks instead of heavy makeup,

Continue Reading

फैशन

बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय

Published

on

Healthy Hair Tips

Loading

नई दिल्ली। वर्तमान समय की अनियमित दिनचर्या, जंक फूड्स और केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स के बढ़ते इस्तेमाल के चलते आजकल लोगों के बाल समय से पहले सफेद होने के साथ झड़ भी रहे हैं और पतले भी हो रहे हैं।

तमाम लोग अपने बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए तमाम जतन करते नजर आते हैं। क्या आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे हैं और कई प्रयोग करने के बावजूद भी मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन आसान से उपाय अपनाकर आप भी अपने बाल बेहतर कर सकते हैं।

जानिए क्या हैं यह आसान उपाय

– केमिकल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें और प्राकृतिक रूप से बालों की सफाई वाली चीज़ों का इस्तेमाल करें।

– हीट स्टाइलिंग या ऐसे ही अन्य उपाय जो आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, उनसे दूरी बना लें।

– अपने बालों में आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करें इनका रिजल्ट जल्द नजर आता है और लंबे समय तक बना रहता है।

– रोजाना योगाभ्यास करने से भी बालों की ग्रोथ होती है और उनकी क्वॉलिटी भी सुधरती है।

– एशेंसियल ऑयल्स से सप्ताह में कम से कम दो बार बालों की अच्छे से मालिश करें।

– स्ट्रेस से दूर रहें, खुश रहें। जो ना केवल आपके बालों बल्कि पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

– गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हमेशा रक्त का संचार सिर से पैरों की तरफ ज्यादा होता है। अपने सिर में ब्लड का सर्कुलेशन तेज करने के लिए पैरों को ऊपर और सिर को नीचे करके उल्टे होने का भी योगाभ्यास करें।

– प्राकृतिक दिनचर्या का पालन करें और स्वस्थ रहें।

डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी के पूर्ण सत्य होने का हमारा दावा नहीं है। अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।  

Continue Reading

Trending