Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र: महाबोधि एक्सप्रेस से 2 संदिग्ध गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Published

on

Loading

लखनऊ| बिहार के गया से दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस से गुरुवार देर रात राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। दोनों को विंध्याचल स्टेशन पर कब्जे में लेने के बाद इलाहाबाद ले जाया गया। इन दोनों से पूछताछ जारी है।

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों के पास मौजूद पांच में से तीन थैलों में मोबाइल फोन की बैट्री मिली हैं। देर रात तक इलाहाबाद स्थित मुख्यालय पर दोनों से पूछताछ होती रही।

पुलिस के अनुसार, दोनों के पास विस्फोटक होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। रात लगभग 9 बजे जालौन से इलाहाबाद रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि महाबोधि एक्सप्रेस के एस 4 व एस 5 डिब्बे में दो संदिग्ध सवार हैं।

मिर्जापुर में रेलगाड़ी नहीं रुकती है इसलिए आरपीएफ, जीआरपी के साथ विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और रेल के रुकते ही फोर्स ने निर्धारित डिब्बों में घुसकर संदिग्धों की तलाश शुरू की। लेकिन कोई नहीं मिला और ट्रेन चल दी। इस बीच फोर्स को दोबारा सूचना मिली की संदिग्ध एस 3 बोगी में हैं, जिसके बाद जवानों ने दोनों को पकड़ लिया गया।

पठानपुर औरंगाबाद (बिहार) के मो़ फजल अहमद और शमशेर अहमद के पास से तीन थैलों में 15-20 बैटरियां मिलीं।

पुलिस के मुताबिक दोनों ने बताया कि वे बैट्री का कारोबार करते हैं और करोलबाग (दिल्ली) से सामान लाते हैं। इस बार कुछ बैट्रियां खराब मिल गई थीं, इसीलिए उसे बदलने जा रहे थे।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत 10 मजदूरों की मौत 3 घायल

Published

on

Loading

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कछवा थाना क्षेत्र के कटका पडाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 10 मजदूरों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सारे मजदूर वाराणसी के रहने वाले थे।

हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वापस वाराणसी लौट रहे थे। यह हादसा करीब रात 12.30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे। सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे को जाम कर दिया। प्रशासन गुस्साए लोगों को मनाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।

मौजूद लोगोंने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक का कंट्रोल खो गया और ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गया। हादसे के बाद में ट्रॉली उछलकर नाले में जा गिरी। वहीं, ट्रक भी नाले में जाकर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग सभी को बचाने में जुट गए।

सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया होगी कड़ी कार्रवाई

सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया। ट्रक का चालक मौके से भाग गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने यह भी बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मृतकों के नाम और पता-

1. भानू प्रताप पुत्र हीरालाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुदार जनपद वाराणसी
2. विकास कुमार पुत्र अखिलेश उम्र करीब 20 वर्ष निवासी रामसिंहपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3. अनिल कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
4. सूरज कुमार पुत्र हुबलाल उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
5. सनोहर पुत्र नन्दू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
6. राकेश कुमार पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
7. प्रेम कुमार पुत्र महंगी उम्र करीब 40 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
8. राहुल कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र मुन्ना लाल उम्र करीब 26 वर्ष बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
9. नितिन कुमार पुत्र दौलत राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
10. रोशन कुमार पुत्र दीनानाथ उम्र करीब 17 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

घायलों के नाम और पता-

1.आकाश कुमार पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 18 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
2.जमुनी पुत्र सहती उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी
3.अजय सरोज पुत्र छब्बन उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बीरबलपुर मिर्जामुराद जनपद वाराणसी

Continue Reading

Trending