प्रादेशिक
पीएम मोदी का संकल्प होगा पूरा, 2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय: योगी आदित्यनाथ
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए किसान के लिए कई अहम एलान किए। सीएम योगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए यहां 90 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलन्यास और लोकार्पण एक साथ हो रहा है। सीएम ने कहा पीएम मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। उसी को ध्यान में रखते हुए इन प्रोजेक्ट का एक साथ लोकार्पण और शिलन्यास हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा, “जिनको जनता नकार चुकी है वह लोग आज किसान भाइयों को गुमराह करके देश के अंदर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भारत की प्रबुद्ध व जागरूक जनता किसी भी बहकावे में नहीं आएगी। देश की जनता की अटूट निष्ठा और विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आने वाली 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हजार करोड़ देंगे, जिसमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं। मैं इसके लिए सभी को हृदय से बधाई देता हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘जब किसान को नई तकनीक, समय पर बीज और खाद, कृषि वैज्ञानिकों की उचित सलाह और सहयोग मिलेगा, तो हमारे अन्नदाता वह सब करने में समर्थ होंगे, जिसकी देश उनसे अपेक्षा रखता है। इन सभी कार्यों का लक्ष्य अपने अन्नदाता के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाना है।
सीम योगी ने कहा कि हर किसान की आमदनी को बढ़ाने और नौजवान को आमदनी के साथ जोड़ने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उसी श्रृंखला में, केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों की आमदनी को दोगुना व ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की व्यापक संभावनाओं को बढ़ाने का कार्य किया है। मंडी व्यवस्था समाप्त नहीं होगी। मंडियां भी अपना काम करेंगी और यदि किसान भाइयों को अपने अन्न की अधिक कीमत देश में कहीं भी मिलती है तो वह अपनी उपज को वहां ले जा कर बेच सकते हैं। उस पर कोई कर देय नहीं होगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा यह सुविधा किसान भाइयों को उपलब्ध कराई गई है। विज्ञान और तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नए अनुसंधानों के द्वारा उत्तर प्रदेश का नौजवान, हर भारतवासी के चेहरे पर खुशहाली लाने में अपना योगदान दे सके, ऐसी कामना करता हूँ।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस, डर से घरों के बहार निकले लोग
बस्तर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में आज सुबह लगभग 7.28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर बस्तर संभाग के कई इलाकों में देखा गया है। ये झटके सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और जगदलपुर सहित कई जगहों पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तेलंगाना के मुलूगु में बताया जा रहा है। लगभग 7 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई है। इसके डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।
तेलंगाना रहा मुख्य केंद्र
तेलंगाना में बुधवार सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि इसे महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हैदराबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
प्रादेशिक3 days ago
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपने विदेशी दौरे से लौटे, 60 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले