Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आक्रोश, राजभवन पहुंचे प्रदर्शनकारी

Published

on

Ankita Bhandari murder

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्या (Ankita Bhandari murder) मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर लोगों का आक्रोश दिखा। 51 दिन से ऋषिकेश में चल रहे आमरण अनशन के बाद आज प्रदर्शनकारी राजभवन पहुंचे।

यह भी पढ़ें

अंकिता से संबंध बनाना चाहता था पुलकित, एसआईटी ने लगाई और धाराएं

सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो

युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के बैनर तले राजधानी देहरादून पहुंचे आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। राजभवन के बाहर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। अनशन कर रहे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रमोला राज भवन के बाहर अनशन कर रहे थे।

अंकिता भंडारी हत्याकांड के छुपे हुए वीआईपी के नाम का खुलासा करने, हत्याकांड की CBI जांच कराने और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विगत 51 दिनों से ऋषिकेश में धरना जारी है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उतराखंड सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है। इसलिए मजबूरन उन्हें ही यह राह चुननी पड़ी।

परवादून कांग्रेस देहरादून के पूर्व अध्यक्ष जयेंद्र रमोला युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के आंदोलनरत साथियों के साथ राजभवन देहरादून के बाहर आमरण अनशन पर बैठे।

अंकिता भंडारी हत्याकांड और महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस भी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। पार्टी ने कहा कि उत्तराखंड को सुशासन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज कठघरे में है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार रसूखदारों को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

Uttarakhand Ankita Bhandari murder case, Ankita Bhandari murder case, Ankita Bhandari murder case latest news,

उत्तराखंड

भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में कार्यक्रमों में भाग लिया। भू-कानून पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भू-कानून को लेकर काफी सख्त है. जिन लोगों ने भू-कानून को तोड़ा है, उन लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री धामी ने दो टूक लहजे में कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप से किसी को भी छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी. सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के खिलाफ जमीन की जांच चल रही है, वह अब अपनी जमीन को उत्तराखंड के लोगों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने भूमि कानून का उल्लंघन किया है, उन लोगों से भूमि नहीं खरीदें. नहीं तो वह भी मुसीबत में आ सकते हैं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत से ऐसे बाहरी लोग हैं, जिन्होंने भूमि खरीद के दौरान उत्तराखंड के भूमि खरीद नियम के कानून का पालन नहीं किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग, उत्तराखंड विकास के लिए निवेश करने के लिए तैयार हैं, उनके लिए हमेशा द्वार खुले हैं. लेकिन भू-कानून उल्लंघन के मामले में बहुत से भू-माफिया हैं जिन्होंने नियम का उल्लंघन करते हुए अन्य प्रयोजन में उपयोग किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Continue Reading

Trending