Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

प्रदेश में एम्स की दो इकाई होना गौरव की बात है: पुष्कर सिंह धामी

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश ने चिकित्सा (मेडिकल) के क्षेत्र में कई सफलताएं अर्जित की हैं और आने वाले समय में प्रदेश एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने यह बात इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है और चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की दो इकाई होना गौरव की बात है।

सीएम धामी ने कहा कि हाल ही में आपातकालीन सेवा के लिए प्रदेश के एयर एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की गई है। प्रधानमंत्री ने दूरस्थ क्षेत्रों में उपचार के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन तकनीक का उद्घाटन किया है। प्रदेश में मरीजों को ई संजीवनी के साथ ही पैथालॉजी जांच निशुल्क में उपलब्ध करायी जा रही हैं। धामी ने चिकित्सकों से अपने व्यवसाय में तमाम चुनौतियों के बावजूद स्थितप्रज्ञ होने के सिद्धांत को अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का प्रदेश के विकास में अहम रोल रहा है और आगे भी वे पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देते रहे तो प्रदेश चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी में पेयजल, सीवर और सड़कों को शीर्घ्र दुरूस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की ओर से सड़कों एवं निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिये अतिशीघ्र धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल और विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरूस्त किया जाये। उन्होंने हिदायत दी कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी पृथक पृथक क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन कर शीघ्र लोगों की समस्याओं का हल करें।

 

Continue Reading

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी कौतिक मेले का किया शुभारंभ

Published

on

Loading

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को टीडीसी मैदान में कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच की ओर से आयोजित उत्तरायणी कौतिक मेले के दूसरे के कार्यक्रमों का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने खटीमा वासियों को उत्तरायणी, मकर संक्रांति, घुघुतिया त्यौहार व लोहड़ी पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरायणी मेले में सभी के बीच आकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। सीएम ने कहा कि इस मेले से उनका भावनात्मक जुड़ाव भी है, जब वह यहां आते हैं तो ऐसा लगता है जैसे अपने परिवार के बीच हैं।

उन्होंने कहा कि इस उत्तरायणी मेले में जहां एक ओर सांस्कृतिक नृत्य और गायन के माध्यम से उत्तराखंड की लोक कलाओं व पारंपरिक गीतों को भावी पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मेले के शुभारंभ पर निकलने वाली भव्य झांकियों से सजी रंग यात्रा में देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलती है। इस मेले में हैंडीक्राफ्ट और कुटीर उद्योगों के विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए मंच प्रदान कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का प्रयास भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे भारत में विकास भी और विरासत भी के उद्घोष के साथ जहां एक ओर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर काशी में विशाल विश्वनाथ कॉरीडोर, उज्जैन में महाकाल लोक व अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण करवाकर देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की नींव रखी जा रही है।

सीएम ने कहा कि आज केदारनाथ धाम व श्री बद्रीनाथ धाम में पुनर्निर्माण के साथ ही मानसखंड में स्थित कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के पुनरुत्थान व सौंदर्गीकरण के लिए करोड़ों की लागत से परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलायन जैसी बड़ी समस्या के समाधान के लिए विशेष औद्योगिक नीतियाँ बनाकर उत्तराखंड में निवेश बढ़ाने व रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू करने के साथ-साथ लैंड जिहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के विरद्ध भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है। प्रदेश में ज़मीनें खरीदने वाले बाहरी लोगों की गहनता से जांच की जा रही है। वहां पर डॉ. अनिल कपूर डब्बू, रमेश चंद्र जोशी, किशन सिंह किन्ना, नंदन सिंह खडायत, भुवन भट्ट, ठाकुर सिंह खाती आदि थे।

Continue Reading

Trending