ऑफ़बीट
VIDEO: #MeToo कैंपेन पर झलका बेटी का दर्द, बोली- न आओ पापा डर लगता है
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर चल रही एक फेमस मुहीम ‘मी टू’ ने इनदिनों दुनियाभर में तहलका मचा कर रख दिया। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस, हर कोई बस अपनी दर्द भरी दास्ताँ मी टू के जरिये लोगों से बयां कर रहा है।
ऐसे में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली एक लड़की ने भी अपने बचपन के दर्द को एक वीडियो के जरिये सबसे साझा किया है। इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।
आफरीन द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में एक बेटी की अपने पिता से की गई शिकायतें है। इस वीडियो के द्वारा आफरीन ने अपने पिता की हैवानियत दुनिया के समक्ष ला खड़ी कर दी है।
असल में आफरीन ने दिल्ली में हॉज खास विलेज के एक इवेंट में अपनी कविता सुनाई थी। जिसे Tape A Tale की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को करीब दो हफ्ते में 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा है।
क्या याद है आपको? टाइटल के इस वीडियो में आफरीन बताती है कि उसके पिता से उसके कैसे रिश्ते थे। उसके पिता के उसकी मां से ‘नाजायज’ संबंध थे और वे उसके पास कभी-कभी ही आते थे। एक बार उन्होंने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया था।
आफरीन पिता के खराब व्यवहार के बावजूद उन्हें हीरो मानती थी। इसके बाद मां ने किसी और से शादी कर ली। नए पिता आफरीन को रोज चॉकलेट देते थे। मां को भी खुश रखते थे। लेकिन एक बार मां जब किसी काम से लखनऊ गई थी तो सौतेले पिता ने आफरीन के साथ ऐसा सलूक किया जिसकी छाप उसकी जिंदगी पर बहुत गहरी हो गई।
आफरीन ने वीडियो में बताया है कि उसके सौतेले पिता ने किस तरह उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
अगर आप भी आफरीन की इस वीडियो को देखेगें तो आप को भी पीयूष मिश्र की उस कविता की याद आएगीं – क्यों आते हो पापा मुझको डर लगता है, डर लगता है मुझको डर लगता है।
देखें वीडियो:
ऑफ़बीट
बेंगलुरु में ऑटो चालक ने लिखवाया अनोखा स्लोगन, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से मचा बवाल
बेंगलुरु। आखिर ऑटो वाले ने अपनी गाड़ी के पीछे ऐसा क्या लिखवा दिया, जिस पर इतना हो हंगामा मच गया. दरअसल, ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं के सम्मान में इंग्लिश में कुछ लाइनें लिखवाई थीं, ‘Slim or fat, black or white, virgin or not. All girls deserve respect.’ मतलब- मोटी हो या पतली, गोरी हो या काली, कुंआरी हो या न हो. सभी लड़कियों को सम्मान मिलना चाहिए. किसी राहगीर की नजर जब इस स्लोगन पर पड़ी, तो उसने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
30 सितंबर को @kreepkroop एक्स हैंडल से यूजर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, बेंगलुरु की सड़कों पर कुछ कट्टर नारीवादी. इस पोस्ट को अब तक 90 हजार बार देखा जा चुका है, जबकि लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कई यूजर्स ने ऑटो वाले के स्लोगन को विवादित करार दिया, तो वहीं कई लोगों का मानना है कि इसमें कट्टर नारीवाद जैसा कुछ भी नहीं है.
एक यूजर ने कमेंट किया, ऑटो वाले भैया अधिकांश पढ़े-लिखे लोगों की तुलना में कहीं अधिक सम्य हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोगों को इसमें कट्टर नारीवादी सोच कहां से दिख गई. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, यह कट्टर नारीवाद नहीं है. पर इस बात से जरूर सहमत हूं कि लिखने का अंदाज थोड़ा अटपटा है. वर्जिन या नॉट वर्जिन की जगह मैरिड या अनमैरिड भी लिखा जा सकता था. फिर भी, ड्राइवर कम से कम महिलाओं का सम्मान तो कर रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ भी बकवास लिखा है. ये वर्जिन क्या होता है
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद2 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज