Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

विदेश भागने से पहले वित्त मंत्री से मिला था विजय माल्या, कही थी ये बात

Published

on

विजय माल्या

Loading

नई दिल्ली। नोटबंदी और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर लगातार घिरती जा रही सरकार के लिए अब एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। देश के 9 हजार करोड़ रुपए लेकर भागे विजय माल्या ने बुधवार को लंदन के अदालत में पेशी के दौरान बताया कि भारत छोड़ने से पहले वह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था। माल्या के इस बयान से सियासी हलचल तेज गई। जिसके बाद जेटली को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।

विजय माल्या

जेटली ने बयान जारी कर कहा कि यह तथ्यात्मक रुप से गलत और सच्चाई से बिल्कुल परे है। जेटली ने कहा कि 2014 के बाद उन्होंने माल्या को कभी अपॉइंटमेंट नहीं दी, तो 2016 में उससे मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

विजय माल्या, अरुण जेटली

जेटली ने कहा कि, ‘राज्यसभा सदस्य होने के नाते उन्होंने एकबार मुझसे मिलने की कोशिश की थी जब मैं सदन से अपने कमरे में जा रहा था।’

जेटली आगे कहते हैं, ‘माल्या के हाथों में कुछ कागजात भी थे जिसे उन्होंने नहीं लिया क्योंकि उनकी बातों से राज्यसभा के विशेषाधिकारों के दुरुपयोग की आशंका थी। साथ ही, बैंकों के कर्ज से जुड़े उनके कारोबारी हित को देखते हुए उन्हें अपॉइंटमेंट देने का सवाल नहीं था।’

गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्य बैंक से 9000 करोड़ की धोखाधड़ी के बाद से भारत से फरार हैं। माल्या को भारत लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक सरकार को कोई खास सफलता नहीं मिली है। फिलहाल प्रत्यर्पण का मामला लंदन की कोर्ट में चल रहा है, जिसका फैसला 10 दिसंबर को सुनाया जाएगा। फैसले के बाद ही यह तय हो पाएगा कि माल्या भारत की जेल में रहेगा या ब्रिटेन में आजाद घूमेगा।

नेशनल

बीजेपी सांसद संबित पात्रा का तीखा बयान, राहुल गांधी को कहा देशद्रोही

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बीजेपी ने राहुल गांधी पर अब तक सबसे तीखा अटैक किया है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्हें उच्च दर्जे का गद्दार तक कह दिया। अपनी बात को रखने के दौरान पात्रा ने इस त्रिकोण के सारे किरदारों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर वो राहुल गांधी को देशद्रोही क्यों कह रहे।

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक फ्रांसीसी अखबार ने 2 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और राहुल गांधी के कनेक्शन का भी जिक्र किया।

फ्रेंच रिपोर्ट का जिक्र कर बीजेपी का राहुल पर अटैक

फ्रेंच अखबार की इस रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘द हिडन लिंक्स बिटवीन अ जाइंट ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म एंड द यूएस गवर्नमेंट’। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि जॉर्ज सोरोस ने OCCRP को फंड किया था। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की विकास यात्रा पर सीक्रेट अटैक है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर OCCRP को तकलीफ होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं। अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो OCCRP को तकलीफ होती है। ये दो शरीर लेकिन एक आत्मा हैं

Continue Reading

Trending