खेल-कूद
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर, लोग करने लगे ट्रोल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में विराट कुर्सी पर रस्सी से बंधे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को खुद विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बबल में खेलने पर कुछ ऐसा ही महसूस होता है। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। कुछ लोग उन्हें इस फोटो के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा आईपीएल ट्रॉफी चुराते हुए पकड़े गए विराट कोहली तो वहीं एक शख्स ने लिखा कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने का यह एक मात्र रास्ता है।
बता दें कि 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम का सफर खत्म हो चुका है। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम चौथे नंबर पर रही। आईपीएल के बाद विराट कोहली अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेंगे।
आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह विराट का आखिरी आईपीएल सीजन था और टीम इंडिया के टी20 कप्तान के तौर पर अब यह विराट का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा। विराट इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।
खेल-कूद
पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल, भारत को लेकर कही बड़ी बात
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया है और हाइब्रिड मॉडल मांग की। जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सिरे से नकार दिया था। फिर रिपोर्ट्स आईं कि आईसीसी ने पीसीबी को या तो हाइब्रिड मॉडल मानने या चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहने का अल्टीमेटम दिया।
इस दौरान आईसीसी ने बीसीसीआई और पीसीबी के अधिकारियों के साथ कई बैठकें की, जिनमें पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर राजी है। लेकिन उसने यह शर्त भी रख दी है कि उसके लिए भी भारत में होने वाले टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू होगा। जो बीसीसीआई को मंजूर नहीं है। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आ पाया है। अब इस पर शाहिद अफरीदी ने अपनी राय रखी है।
अफरीदी ने कराची कला परिषद में आयोजित उर्दू सम्मेलन में पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करने हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।
अफरीदी ने ICC को भी दी सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। उन्होंने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित करके अपनी जिम्मेदारी निभाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक3 days ago
नायब सैनी सरकार ने होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए दी मंजूरी
-
प्रादेशिक3 days ago
नीतीश सरकार ने सशस्त्र सेना दिवस पर बिहार के सैनिकों और उनके परिजनों को दिया बड़ा तोहफा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में बड़ी कलह