गैजेट्स
वीवो ने लॉन्च किया V सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V25e, जानें क्या हैं खूबियां
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी वीवो (Vivo) ने अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo V25e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है।
वीवो ने इसे 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। वीवो V25e की अभी मलेशिया में एंट्री हुई है। इसकी कीमत कंपनी ने मलेशियाई मुद्रा MYR 1399 (करीब 24,900 रुपये) रखी है। डायमंड ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन में आने वाला यह फोन भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो V25e के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2404 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मिलने वाला यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है।
यह बैटरी 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
फोन शानदार कलर चेंजिंग ग्लास पैनल के साथ आता है जो इसके लुक को काफी प्रीमियम बना देता है।
Success Story
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल ने सदन में पूछा सवाल, क्या लॉरेंस बिश्नोई को बीजेपी की तरफ से संरक्षण प्राप्त है
-
मनोरंजन2 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल2 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद2 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात2 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक