नेशनल
SBI की अपने ग्राहकों को चेतावनी, बैंक अकाउंट खाली होने से बचाना है तो तुरंत ब्लॉक कर दें ये SMS
नई दिल्ली। आप देश के किसी भी कोने में हों आपको दो चीज़े ज़रूर मिल जाएंगी, पहला राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग और दूसरा स्टेट बैंक का शाखा। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के अधिकतर लोग अपना पैसा सुरक्षित करने के लिए स्टेट बैंक पर भरोसा करते हैं। इसलिए SBI है देश की सबसे बड़ी बैंक। लेकिन अब इस बैंक के ग्राहकों पर हैकर्स का ख़तरा मंडरा रहा है। इसलिए बैंक अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपने ग्राहकों को सावधान कर रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को चेतावनी दे रही है कि बैंक के नाम से एक फर्जी मैसेज करके लोगों की व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है, जो सरासर गलत है। एसबीआई ने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों से कोई भी जानकारी एसएमएस के ज़रिए नहीं मांगता।
Alert! Fraud SMS messages are being circulated, urging you to share your personal details. Please be wary of these and block the senders of the fraudulent messages. If your details have been compromised, report it to SBI immediately.#StateBankofIndia #SecurityTips #SafetyTips pic.twitter.com/2IgJoJKO4T
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 7, 2018
SBI जारी की थी चेतावनी:
बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके अपने ग्राहकों को अलर्ट किया था। बैंक ने कहा था, “फर्जी एसएमएस फैलाए जा रहे हैं, जिसमें ग्राहकों से निजी जानकारी मांगी गई है। इन एसएमएस से दूर रहें और ब्लॉक कर दें। बैंक ने यह भी कहा था कि अगर किसी ग्राहक ने गलती से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी साझा भी कर दी है तो वह तुरंत इसकी जानकारी बैंक को दे सकता है।
SMS ब्लॉक करने की दी थी सलाह:
बैंक ने बताया कि फर्जी एसएमएस में एक लिंक भी दिया जाता है। अगर आप दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करते हैं तो इसमें आपसे नाम, पता, ईमेल, पासवर्ड, कार्ड नंबर, कार्ड की वैलेडिटी और एक्सपायरी डेट तथा कार्ड का CVV नंबर मांगा जाता है। बैंक ने कहा है कि ग्राहक इस तरह की कोई भी जानकारी शेयर न करें और उस मैसेज को भेजने वाले नंबर को तुरंत से ब्लॉक कर दें।
SBI ने बताए ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के 9 टिप्स:
-इंटरनेट बैंकिंग के लिए www.onlinesbi.com पर जाएं।
-अपना पासवर्ड या पिन नंबर किसी को न बताएं।
-ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल को नजरअंदाज करें।
-पब्लिक में इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग न करें।
-एंटी वायरस ऐप्लीकेशन से अपना कंप्यूटर साफ करें।
-ऑपरेटिंग सिस्टम में File & printing Sharing विकल्प इनएक्टिव रखें।
-उपयोग न होने पर अपना कंप्यूटर बंद रखें।
-इंटरनेट ब्राउजर पर अपनी आईडी और पिन सेव न रखें।
-अकाउंट से किए गए लेनदेन की नियमित जांच करें।
नेशनल
एग्जिट पोल पर आया बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में बनेगी बीजेपी की सरकार
नई दिल्ली। हरियाणा में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब आठ चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन उससे पहले सभी एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी राजनीतिक दलों के नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम देख सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार बनाएगी। हरियाणा को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा विनेश और बजरंग का नाम मिट जाएगा
बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के खिलाफ बयान देने से मना किया हुआ है। बृजभूषण ने दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा। बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
खेल-कूद3 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद3 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित