Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में होगी अमेरिकी राष्ट्रपति व उत्तर कोरिया नेता की मुलाकात !

Published

on

Loading

विश्व की निगाहें सिंगापुर बैठक पर लगी हुई हैं। आज से तीन दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सबसे बड़े नेता किम जोंग उन के बीच सदियों से बंद वार्ता होगी। इन दोनों दंबग नेताओं की सिंगापुर के सेनटोसा द्वीप के कैपेला होटल में 12 जून को सिंगापुर के समयानुसार सुबह नौ बजे मुलाकात होगी।

इस विश्व प्रसिद्ध होने वाली सिंगापुर बैठक के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन बेहद उत्सुक हैं। यहां तक की अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर सब ठीक रहा तो अगली मुलाकात में किम जोंग उन व्हाइट हाउस में दिख सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में 7 जून को कहा, “मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक बैठक तक सीमित नहीं रहेगा।”

उत्तर कोरिया के सबसे बड़े नेता किम जोंग उन

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि 12 जून को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के साथ बैठक फोटो खिंचवाने के अवसर से कहीं अधिक है। ट्रंप ने कहा कि यह बैठक आगे आने वाली कई बैठकों की प्रक्रिया शुरू होने की दिशा में पहला कदम है।

यह पूछने पर कि वह किम जोंग के साथ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कितने दिनों तक सिंगापुर में रहेंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “एक, दो, तीन यह इस पर निर्भर करता है कि क्या होता है।”

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उन्हें बहुत जल्दी पता चल जाएगा कि क्या किम जोंग अमेरिकी मांगों को लेकर गंभीर है या नहीं। इन मांगों में कोरियाई प्रायद्वीप का पूर्ण निरस्त्रीकरण भी शामिल है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मुझे तैयार रहना पड़ेगा। यह रुख पर निर्भर करता है।”

उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे समय से इस बैठक की तैयारी कर रहे थे।

किम जोंग को अमेरिका आमंत्रित करूंगा : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यदि सिंगापुर वार्ता सफल रहती है तो वह किम जोंग उन को अमेरिका आने का न्यौता देंगे। उन्होंने कहा, “यदि सब कुछ ठीक रहता है तो मुझे लगता है कि मैं उन्हें अमेरिका आने का निमंत्रण दूंगा। मुझे लगता है कि वह भी इसके पक्ष में होंगे।” (इनपुट आईएएनएस)

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में पकड़ा गया करीब 2.3 टन कोकीन, 13 लोग गिरफ्तार

Published

on

Loading

क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने क्वींसलैंड तट के पास क्षतिग्रस्त हुई संदिग्धों की एक नौका पर छापा मारकर करीब 2.3 टन कोकीन जब्त की और 13 लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा कि इन मादक पदार्थों का बाजार मूल्य 76 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर था। जांच अधिकारियों ने ब्रिसबेन में पत्रकारों को बताया कि ये मादक पदार्थ किसी अज्ञात दक्षिण अमेरिकी देश से लाए गए थे।

ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी और एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे तथा पुलिस ने मछली पकड़ने वाली नौका पर छापा मारकर मादक पदार्थ जब्त कर लिए।

पुलिस को मिली थी सूचना

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमांडर स्टीफन जे ने बताया कि कोमांचेरोस मोटरसाइकिल गिरोह द्वारा तस्करी की साजिश रचे जाने के संबंध में सूचना मिली थी। एक माह से की जा रही जांच के बाद शनिवार और रविवार को ये गिरफ्तारियां की गईं। जे ने बताया कि तस्करों ने दो बार एक नौका से ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास किया, लेकिन उनकी पहली नौका क्षतिग्रस्त हो गई और शनिवार को दूसरी नौका डूब गई, जिससे संदिग्ध कई घंटों तक समुद्र में फंसे रहे।

जे ने बताया कि मुख्य नौका अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में थी और उसे पकड़ा नहीं जा सका। जे ने बताया कि पहले भी एक टन से अधिक कोकीन जब्त की गई थी, लेकिन सप्ताहांत में जब्त की गई ये खेप ऑस्ट्रेलिया में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप थी। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उन पर समुद्र के रास्ते ऑस्ट्रेलिया में नशीले पदार्थों के आयात की साजिश रचने का आरोप है और उन्हें सोमवार को विभिन्न अदालतों में पेश किया जाएगा।

Continue Reading

Trending